साफ़ सफाई करते हुए कार्यकर्ता  
News

सुपर क्लीन संडे के तहत स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

सुपर क्लीन संडे अभियान के अंतर्गत आओ सब मिलकर सफाई करें दिल से कार्यक्रम

Vaibhav Khare

दतिया को सुपर क्लीन बनाने के लिए माननीय डॉ. नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन के आव्हान पर जिला प्रशासन व नगर पालिका दतिया एवं श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सुपर क्लीन संडे अभियान के अंतर्गत आओ सब मिलकर सफाई करें दिल से कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन रामनगर कॉलोनी में युवाओं की टीम द्वारा समस्त गलियों में पॉलिथीन, गुटके के पाउच, अन्य पाउच आदि एकत्रित कर कचरा निस्तारण के लिए एकत्रित किया गया।

माननीय मंत्री जी द्वारा सायरन बजने के साथ ही युवाओं की टीम रामनगर कॉलोनी में संस्थान संचालक वैभव खरे के नेतृत्व में टीम रामनगर कॉलोनी की समस्त गलियों में जाकर सफाई का काम करते हुए रह वासियों को प्रेरित किया कि वे दतिया को नंबर वन बनाने में सहयोग करें। कलेक्टर संजय कुमार की अनूठी पहल का सभी के द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

रहवासियों से सुपर क्लीन संडे के अंतर्गत संचालित अभियान के उद्देश्य को जानकारी देते हुए टीम के सदस्यों ने आह्वान किया कि आपने घर के सामने और आसपास स्वच्छता रखें, कचरा को कचरा वाहन में ही डालें व दूसरों को प्रेरित करें ताकि हमारा दतिया स्वच्छ दतिया कहलाए।

सुपर क्लीन संडे अभियान के अंतर्गत आओ सब मिलकर करें सफाई दिल से कार्यक्रम में अतुल बुंदेला, प्रिंस गुर्जर, पराग गुर्जर, बलराम अग्रवाल, नारायण प्रजापति, जगदीश कुशवाहा, आलोक बघेल, हरीश कुशवाह, राजनारायण श्रीवास्तव, छोटू यादव, नरेश यादव, रूपेश झा, मंगल प्रजापति सहित विभिन्न युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया

MovieRulez2 वेबसाइट पर फिर मचा बवाल: 2025 की नई तेलुगू फिल्मों की लीक से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

IBPS PO 2025: सरकारी नौकरी का सपना या स्ट्रेसफुल रेस? एक महीने में सफलता की हकीकत जानिए

iPhone 17 Pro की पहली झलक से मचा धमाल: भारत में कब आएगा, कितने का होगा, क्या है खास?

45 दिन में 16 किलो घटाकर जेठालाल ने सबको चौंकाया: क्या है इस परिवर्तन के पीछे की असली कहानी?

क्या 'जेठालाल' के बिना अधूरी हो जाएगी हंसी? तारक मेहता के उल्टा चश्मा को लेकर फैंस में बढ़ी बेचैनी