यातायात प्रभावित ना हो स्वयं सड़क पर उतरे सेवड़ा टीआई  
News

यातायात प्रभावित ना हो स्वयं सड़क पर उतरे सेवड़ा टीआई

सेवड़ा वासियों से आग्रह किया कि आप सब लोग व्यवस्थित जगहों से सामान खरीदेंगे तो एक ठेले वाले अपनी व्यवस्थित जगह पर ठेले लगाए

Vaibhav Khare

सेवड़ा /यातायात प्रभावित ना हो सेवड़ा थाना प्रभारी टीआई धीरेंद्र मिश्रा अपने पुलिस दलबल के साथ सेवड़ा बस स्टैंड पहुंचे जहां काफी दिन से बस के मालिकों से आ रही कंप्लेंट को लेकर आज टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने यातायात प्रभावित ना हो बस स्टैंड पर लगे हुए ठेलो को हटवाया साथ ही उन्हें व्यवस्थित रूप से लगाने के लिए सेवड़ा में बनाए गए ऑटो स्टैंड ,फल स्टैंड , पर उन्हें व्यवस्थित कराया साथ ही सेवड़ा वासियों से आग्रह किया कि आप सब लोग व्यवस्थित जगहों से सामान खरीदेंगे तो एक ठेले वाले अपनी व्यवस्थित जगह पर ठेले लगाए रहेंगे उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा जिससे ट्रैफिक में हो रही परेशानी से लोग लोगों को निजात मिलेगा और बस स्टैंड यथावत रूप से चल सकेगा इतना ही नहीं उन्होंने बस स्टैंड के आसपास बनी बड़ी-बड़ी नालियों की भी सफाई करवाई और स्वच्छता को लेकर सेवड़ा नगर वासियों से बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा आपको बता दें दतिया कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश अनुसार संडे को लेकर स्वच्छता मे हर बच्चा ,बूढ़ा और जवान शामिल हो और गंदगी को जड़ से खत्म करें जिससे बीमारियां उत्पन्न ना हो सके इस मौके पर पुलिस स्टाफ साथ में रहा l

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी