तेज रफ्तार वाहन ओवर लोड सड़कों पर दौड़ रहे 
News

तेज रफ्तार वाहन ओवर लोड सड़कों पर दौड़ रहे

हादसों की बनी आशंका

Vaibhav Khare

दतिया।शहर में इन दिनों सड़कों पर दिन और रात ट्रेक्टर चालक तेज रफ्तार के साथ वाहनों में ओवर लोड रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे है, जिससे जहां हादसों की आशंका बनी हुई है तो वहीं शासन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। अफसर इन माफिया पर कार्रवाई करने से परहेज़ कर रहे हैं। रेत माफिया के बुलंद हौसलों के सामने प्रशासनिक अफसर व खनिज विभाग के अधिकारी बौने साबित हो रहे है। शहर में प्रति दिन सैकड़ों की संख्या मे रेत से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर निकलते है। इन ट्रेक्टर में ओवरलोड रेत भरी होने के कारण सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जिसके चलते जहां रायल्टी का नुकसान हो रहा है तो वहीं सड़कों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। रेत से भरे यह ट्रेक्टर शहर की सड़कों से निकल कर नगरों के लिए जाते है। ओवरलोड डंपर ढाबों पर घंटों खड़े रहते हैं, लेकिन अफसरों द्वारा रेत से भरे इन डंपरों पर कार्रवाई नही की जा रही है।सुत्रो की जानकारी से अफसरों की अनदेखी

खनिज कार्यालय के समाने से बेखौफ होकर प्रति दिन निकलते है, लेकिन ओवर लोड रेत से भरे इन रेत ट्रेक्टर पर वहीं खनिज अधिकारी भी कार्रवाई करने से परहेज़ करते हैं। जो समझ से परे है।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा