तेज रफ्तार वाहन ओवर लोड सड़कों पर दौड़ रहे 
News

तेज रफ्तार वाहन ओवर लोड सड़कों पर दौड़ रहे

हादसों की बनी आशंका

Vaibhav Khare

दतिया।शहर में इन दिनों सड़कों पर दिन और रात ट्रेक्टर चालक तेज रफ्तार के साथ वाहनों में ओवर लोड रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे है, जिससे जहां हादसों की आशंका बनी हुई है तो वहीं शासन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। अफसर इन माफिया पर कार्रवाई करने से परहेज़ कर रहे हैं। रेत माफिया के बुलंद हौसलों के सामने प्रशासनिक अफसर व खनिज विभाग के अधिकारी बौने साबित हो रहे है। शहर में प्रति दिन सैकड़ों की संख्या मे रेत से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर निकलते है। इन ट्रेक्टर में ओवरलोड रेत भरी होने के कारण सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जिसके चलते जहां रायल्टी का नुकसान हो रहा है तो वहीं सड़कों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। रेत से भरे यह ट्रेक्टर शहर की सड़कों से निकल कर नगरों के लिए जाते है। ओवरलोड डंपर ढाबों पर घंटों खड़े रहते हैं, लेकिन अफसरों द्वारा रेत से भरे इन डंपरों पर कार्रवाई नही की जा रही है।सुत्रो की जानकारी से अफसरों की अनदेखी

खनिज कार्यालय के समाने से बेखौफ होकर प्रति दिन निकलते है, लेकिन ओवर लोड रेत से भरे इन रेत ट्रेक्टर पर वहीं खनिज अधिकारी भी कार्रवाई करने से परहेज़ करते हैं। जो समझ से परे है।

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड

5 करोड़ सरकारी नौकरी उम्मीदवारों के लिए नया AI साथी: व्हाट्सएप पर मिलेंगे परीक्षा अलर्ट और मुफ्त इंटरव्यू कोचिंग