शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज 
News

शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

परिजनों का आरोप शिक्षक ने बच्चे को पीटा

Vaibhav Khare

शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

दतिया I जिले के लॉर्ड कृष्णा स्कूल में शिक्षक ने एक छात्र को पीट दिया। जिसके बाद घर जाकर छात्र ने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। पिटाई की बात सुनकर अभिभावक और परिजन सहित अन्य दो-तीन लोग भी स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हालांकि, मामले में स्कूल प्रबंधन ने बीच-बचाव करने के काफी प्रयास किए। बावजूद इसके अभिभावकों ने मामले में सिविल लाइन थाने को एक लिखित आवेदन देकर उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ये है पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र लक्ष्य त्रिपाठी (15) को किसी बात पर शिक्षक सोनू जोशी ने उसे पीटा था। शिक्षक का कहना है कि उसने क्लास में किसी बच्चे को नहीं मारा, सिर्फ डांटा फटकारा था। जानकारी के अनुसार, बच्चा जब घर गया, उसके कुछ देर बाद वो अभिभावकों सहित कुछ लोगों के साथ स्कूल पहुंचा। उन्होंने शिक्षक से बात करना का बोला, लेकिन उन्हें प्राचार्य ने मना किया। हालांकि बाद में परिजनों को शिक्षक से मिलने की इजाजत दे दी।

पुलिस को दिया आवेदन इस दौरान बात, बहस में बदली और बहस धमकियों में बदल गई। लेकिन स्कूल प्रशासन ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। स्कूल के निकलकर अभिभावक सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ आवेदन दिया। परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। इस बारे में जब स्कूल प्रशासन से बात करने के लिए कॉल किया, तो वे कॉल नहीं उठाए।सिविल लाइन थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने बताया कि बच्चे के साथ मारपीट का मामला आया है। अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।

MovieRulez2 वेबसाइट पर फिर मचा बवाल: 2025 की नई तेलुगू फिल्मों की लीक से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

IBPS PO 2025: सरकारी नौकरी का सपना या स्ट्रेसफुल रेस? एक महीने में सफलता की हकीकत जानिए

iPhone 17 Pro की पहली झलक से मचा धमाल: भारत में कब आएगा, कितने का होगा, क्या है खास?

45 दिन में 16 किलो घटाकर जेठालाल ने सबको चौंकाया: क्या है इस परिवर्तन के पीछे की असली कहानी?

क्या 'जेठालाल' के बिना अधूरी हो जाएगी हंसी? तारक मेहता के उल्टा चश्मा को लेकर फैंस में बढ़ी बेचैनी