बिजौली इंडस्ट्रीज एरिया में झोपड़ियों में निवास कर रहे आदिवासी परिवारों को कम्बल वितरण किए गए  
News

पुलिस और पत्रकार ही जनता के सच्चे हितैषी

बिजौली इंडस्ट्रीज एरिया में झोपड़ियों में निवास कर रहे आदिवासी परिवारों को कम्बल वितरण किए गए

Jhansi Bureau

पुलिस और पत्रकार ही जनता के सच्चे हितैषी

रिपोर्टर अनुज पांडे

झांसी महानगर के थाना प्रेमनगर क्षेत्र की बिजौली चौकी प्रभारी आर के रावत एवं पत्रकार अनुज पांडेे खैलार , पंडित पंकज रावत पत्रकार बिजौली , विकाश पांडे बीडीसी खैलार ने बिजौली इंडस्ट्रीज एरिया में झोपड़ियों में निवास कर रहे आदिवासी परिवारों को कम्बल वितरण किए गए वहीं कल पत्रकार रिंकू पांडे खैलार एवं पंडित पंकज रावत पत्रकार ने खैलार में आदिवासी परिवारों को कम्बल वितरण किए और आज बिजौली में वितरण किए और आगे भी जरूरत मन्द लोगों की मदद हमेशा करने का प्रयास करने का संकल्प लिया आपको बता दें कि पुलिस और पत्रकार 24 घंटे जनता के सुख-दुख में हमेशा आगे रहते हैं जिससे देखा जाए तो जनता के सच्चे हितैषी पत्रकार और पुलिस ही है देखा जाए तो जब कोई आम जनता को समस्या आती है तो पुलिस एवं पत्रकार ही जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं और पत्रकार ही जनता की आवाज उच्च अधिकारियों एवं सरकार तक पहुंचाने मददगार होते हैं|

और देखा जाए तो वर्तमान बिजौली चौकी में तैनात चौकी प्रभारी आर के रावत गरीव परिवारों की मदद के लिए हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सहयोग करने में आगे रहते हैं इस मुहीम में सामिल पंकज पांडेय खैलार, आलोक पांडे ज्वाइंट सिक्योरिटी बीकेयू , विजय कुशवाहा ,शरद पांडे, एवं शिवम पांडे और अजय यादव शामिल रहे|

बहू के अत्याचार से ससुराल वालों की मुक्ति; डिटेक्टिव प्रिया काकडे की सटीक जांच से सच्चाई उजागर

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?