दतिया: 29वी वाहिनी में मनाया गया राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस 
News

दतिया: 29वी वाहिनी में मनाया गया राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस

Jhansi Bureau

29वी वाहिनी में मनाया गया राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस

----------------------------------------

कोरोना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों का हुआ सम्मान

----------------------------------------

रिपोर्ट: वैभव खरे

दतिया। राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों की याद में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21अक्टूबर को 29वीं वाहिनी विसवल दतिया मंे पुलिस शहीद दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया।

इस अवसर पर भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजली दी।

इस मौके पर विशेष सशत्र बल के जवानों ने गार्ड और आॅनर और शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार ने कोरोना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों का सम्मान भी किया। जिसमें 29वीं वाहिनी विसवल के शहीद हुए आरक्षक श्री सुरेश शर्मा के पुत्र अभिनव शर्मा, जिला पुलिस बल दतिया के शहीद हुए सहायक उपनिरीक्षक आशाराम गौड़ की पत्नि श्रीमती कांति देवी, शहीद हुए उपनिरीक्षक सुकेन्द्र सिंह की पत्नि श्रीमती सुषमा सिंह और शहीद हुए सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह परिहार के पुत्र विक्रांत सिंह परिहार का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन 29वीं वटालियन के निरीक्षक श्री सुनील कुमार शुक्ला ने किया। शहीद दिवस पर गणमान्य नागरिकों द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदांे को श्रृद्धांजली दी।

MovieRulez2 वेबसाइट पर फिर मचा बवाल: 2025 की नई तेलुगू फिल्मों की लीक से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

IBPS PO 2025: सरकारी नौकरी का सपना या स्ट्रेसफुल रेस? एक महीने में सफलता की हकीकत जानिए

iPhone 17 Pro की पहली झलक से मचा धमाल: भारत में कब आएगा, कितने का होगा, क्या है खास?

45 दिन में 16 किलो घटाकर जेठालाल ने सबको चौंकाया: क्या है इस परिवर्तन के पीछे की असली कहानी?

क्या 'जेठालाल' के बिना अधूरी हो जाएगी हंसी? तारक मेहता के उल्टा चश्मा को लेकर फैंस में बढ़ी बेचैनी