विधायक गरौठा ने कोरी समाज धर्मशाला मोठ के लिए स्वीकृत किए 10 लाख रुपए 
News

विधायक गरौठा ने कोरी समाज धर्मशाला मोठ के लिए स्वीकृत किए 10 लाख रुपए

Jhansi Bureau

विधायक गरौठा ने कोरी समाज धर्मशाला मोठ के लिए स्वीकृत किए 10 लाख रुपए

तहसील मोठ क्षेत्र से मनोज कुमार निराला की रिपोर्ट

आपको बता दें आज कस्बा में समस्त कोरी वर्मा समाज द्वारा वीरांगना झलकारी बाई को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ l जिसमें विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने बताया कोरी समाज के लिए एक धर्मशाला का निर्माण होगा l जिसके लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं l जिसमें विधायक ने धर्मशाला की नींव रखते हुए भूमि पूजन भी किया l

इस अवसर पर राठ विधायक का मनीषा अनुरागी सहित कोरी समाज अध्यक्ष वतन वर्मा सहित अन्य कस्बा वासी मौजूद रहे l

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा