झाँसी : प्रेस विज्ञप्ति :जनपद आगरा के थाना-जगदीशपुर के मालखाने में हुई चोरी की धटना के परिप्रेक्ष्य में 
News

झाँसी : प्रेस विज्ञप्ति :जनपद आगरा के थाना-जगदीशपुर के मालखाने में हुई चोरी की धटना के परिप्रेक्ष्य में

Jhansi Bureau

प्रेस विज्ञप्ति

रिपोर्टर पंकज रावत

दिनांकः-26.10.2021

अवगत कराना है कि जनपद आगरा के थाना-जगदीशपुर के मालखाने में हुई चोरी की धटना के परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षे़त्र झाँसी द्वारा अपने अधीनस्थ जनपदों के जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने जनपद के समस्त थानों में मौजूूद मालों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ जिन थानों मंे हेड मुहर्रिर की तैनाती नहीं है या मालखाने का चार्ज हस्तान्तरण नहीं हुआ है। उन थानों में तत्काल हेड मुहर्रिर की तैनाती की जाये एवं मालखानों के चार्ज का हस्तान्तरण कराते हुए प्रत्येक थानों पर मालों का सत्यापन करा लिया जाये।

अतएव उपरोक्त सन्दर्भ में अपने अपने जनपद में थानों के मालखानों पर मौजूद मालों का सत्यापन करा लिया जाये यदि सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार की कमी/अनियमितता/गड़बड़ी पायी जाती है तो सम्बन्घित पुलिस कर्मी के विरूद्व विधिक कार्यवाही करायी जाये। उपरोक्त कार्यवाही का अभियान दिनांक 26.10.2021 से चलाकर 15 दिवस में मालों के सत्यापन का विवरण एवं कमी पाये जाने पर कृत कार्यवाही सहित अनुपालन आख्या इस कार्यालय को प्रेषित की जाये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि मालखाने के सत्यापन में यदि कोई थाना प्रभारी या हेड मुहर्रिर द्वारा कोई उदासीनता बरती जाती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। मालों के सत्यापन/चार्ज हस्तान्तरण के सम्बन्ध में थाना प्रभारी से इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया जाये कि मालखाने में किसी प्रकार की अनियमितता/गड़बड़ी/कमी नहीं है और न ही चार्ज हस्तान्तरण हेतु शेष है तथा थाना प्रभारियों द्वारा प्रेषित आख्या के क्रम में क्रॉस चेकिंग भी करा ली जाये।

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र