झाँसी मेंदीपावली मेले का उद्धघाटन 
News

झाँसी में दीपावली मेले का उद्घाटन

Pankaj Rawat

शासन के दिए गए निर्देशों के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप रेहड़ी पटरी एवं हस्तशिल्प से जुडे कारीगरों को रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से नगर निगम झाँसी द्वारा आज 28.10.2021 को दीपावली मेले का सुभारम्भ/उद्धघाटन किया गया।

जिसमे नगर निगम द्वारा अर्बन हाट में कारीगरों को स्थल उपलब्ध कराए गए, जिससे उनके आय का श्रोत बड़े। इसके अतिरिक्त राजा गंगाधर राव कला मंच पर बुन्देली कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में बुन्देली कलाकारों द्वारा देशभक्ति नृत्य, रानी झाँसी नृत्य, राई नृत्य, ढिमरयाई नृत्य का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उदघाटन श्री रामतीर्थ सिंघल, माननीय महापौर/अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्री रवि शर्मा, सदर विधायक, श्री हरगोविंद कुशवाहा, माननीय राज्यमंत्री, श्री जमुना प्रसाद कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, श्री पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री सुनील नैनवानी उपसभापति, श्री दिनेश प्रताप सिंह, पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधियो,नगर निगम के अधिकारीगण एवम नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

सिद्धांत मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत करता है, गुजराती सिनेमा में मातृत्व की खुशबू, “मलुमाड़ी”।

अजित पवार: सत्ता का गणित, सिस्टम की समझ और महाराष्ट्र की राजनीति

बॉलीवुड स्टार गुलशन ग्रोवर की गरिमामयी उपस्थिति में परमाणु डिफेंस अकादमी का भव्य वार्षिक समारोह सम्पन्न

गणतंत्र दिवस परेड 2026: वंदे मातरम् के 150 साल, कर्तव्य पथ पर देशभक्ति, शक्ति और संस्कृति का भव्य उत्सव

वहातु कमीशन और सर्ज प्राइसिंग वाले पारंपरिक राइड-हेलिंग ऐप्स से अलग, Wahatu लेकर आया ज़ीरो-कमीशन, ड्राइवर-फर्स्ट और किफ़ायती ट्रैवल प्लेटफॉर्म