दीपांजलि महोत्सव में हंसारी स्थित "मानवता के नाम" संस्था द्वारा आयोजित वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया 
News

दीपांजलि महोत्सव में हंसारी स्थित "मानवता के नाम" संस्था द्वारा आयोजित वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Pankaj Rawat

दीपांजलि महोत्सव में हंसारी स्थित मानवता के नाम एक संस्था द्वारा आयोजित वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

दीपांजलि महोत्सव में हंसारी स्थित मानवता के नाम एक संस्था द्वारा आयोजित स्वतंत्रता की आधारशिला रखने वाली बुंदेलखंड क्षेत्र की झांसी नगरी की रानी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस पर वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी द्वारा सर्वप्रथम झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीपांजलि महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें प्रतिभागी बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई की झांकी और देश के नाम बलिदान का संदेश देते हुए गीतों का मंचन हुआ |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप सरावगी द्वारा इस पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और महिला सशक्तिकरण पर महिलाएं अपने अंदर की शक्ति को पहचाने और आत्मनिर्भर बनने पर ध्यान दें कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनु लाल गौतम,कांग्रेसी नेता राहुल रिछारिया, डॉ आकांक्षा रिछारिया,अभी गणमान्य व्यक्ति मंचासीन रहे कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति के सदस्य धर्मेंद्र खटीक,विशाल पिपरिया,मोहम्मद शहजाद आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन और आभार जगमोहन बाडोनिया ने व्यक्त किया।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल