गृह मंत्री ने पुर्नघनत्वीकरण योजना में लगभग 69 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन
गृह मंत्री ने पुर्नघनत्वीकरण योजना में लगभग 69 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन 
News

गृह मंत्री ने पुर्नघनत्वीकरण योजना में लगभग 69 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

Vaibhav Khare

दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज दूसरे दिन रविवार को किला चौक (बग्गीखाना) में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत् लगभग 69 करोड़ की लागत के 13 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. गृह निर्माण एवं अंद्योसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री दर्जा) आशुतोष तिवारी ने की। म.प्र. गृह निर्माण एवं अद्योसंरचना विकास मंडल के आयुक्त भरत यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किला चौक का सौंदर्यीकरण एवं विकास महाराजा बाड़ा ग्वालियर के अनुरूप व्यवस्थित रूप से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत् सब्जी मंडी मार्ग को हाईवे से जोड़ा जायेगा। दुकानदरों को व्यवस्थित रूप से दुकाने भी दी जायेगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि योजना के तहत् जो निर्माण कार्य किये जावेंगे वह एक वर्ष के अंदर पूर्ण कर लिये जायेंगे। किला चौक का सैदर्यीकरण होने से दतिया शहर का स्वरूप भी बदला नजर आयेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वजों की मूर्तियां विराजमान है उन्हें और अधिक भव्य स्वरूप दिया जायेगा। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि दतिया के सौन्दर्यीकरण एवं विकास में आगे आकर अपने सुझाव एवं सहयोग भी दें। जिससे दतिया को और अधिक आकर्षक एवं विकसित किया जा सके। जिससे वाहर से लोग दतिया शहर को देखने भी आये।गृह मंत्री ने कह कि पुरानी कलेक्ट्रेट में लगभग 100 करोड़ की लागत से एक आकर्षक एवं भव्य मॉल का निर्माण किया जायेगा। शसकीय सेवकों के लिए आकर्षक एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त शासकीय आवासों का भी निर्माण किया जायेगा।योजना के तहत् कार्य समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो

गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा लगातार दतिया के विकास की चिन्ता करते है। उन्हीं के प्रयासों से दतिया सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि दतिया में ऐसे कार्य एवं सुविधायें नागरिकों को दी गई है जो कभी कल्पना नहीं की थी। जो हम सबके के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कह कि गृह निर्माण मंडल द्वारा योजना के तहत् यह कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जायेगे योजना के तहत् यह होंगे कार्य

गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री भरत यादव न ेकहा कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों से पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत् अल्प समय के अंदर योजना स्वीकृत होकर आज सभी कार्येा का भूमिपूजन भी शुरू हो गया है। श्री यादव ने बताया कि पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत् लगभग 69 करोड़ की लगात के निर्माण कार्य किये जायेंगे। जिसमें 44 करोड़ के कार्य शहर के अंदर होंगे। 14 करोड़ की लागत के अधिकारी एवं कर्मचारियों के आवास भवन, 6.5 करोड़ की लागत का बस स्टैण्ड़, 2 करोड की लागत का सर्किट हाउस, 6 करोड़ की लागत का इनडोर स्टेड़ियम, तथा पुलिस विभाग की भूमि पर 15 से 20 करोड़ की लागत के आवास एवं पुलिस विभाग के कार्यालय भवनों का निर्माण किया जायेगा। तथा सड़द्वक से किला चौक रोड़ तक बेहतर सड़क का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत् पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर को भी योजना में शामिल किया गया है।कलेक्टर संजय कुमार ने कार्यक्रम में बताया कि सभी क्षेत्र में दतिया बदल रहा है जिसे लोग महसूस भी कर रहे हे। योजना के तहत् आधुनिक सुविधाओं के सथ 1 हजार दर्शकों की क्षमता वाले टाऊनहॉल का भी निर्माण किया जायेगा। इसके साथ अधुनिक सुविधायें से युक्त गैस्ट हाउस का निर्माण भी किया जायेगा। श्री कुमार ने कह कि योजना के तहत् लिये गये निर्माण एवं विकास कार्यो से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा जिससे जिले की इकनॉमी बढ़ेगी।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, प्रशांत ढेंगुला, रामजी खरे, संतराम सिरौनिया, पंकज शुक्ला, गिन्नी राजा परमार, डॉ. सलीम कुरैशी, राम बहादुर सिंह गुर्जर, कलीचरण कुशवाहा, विपिन गोस्वामी, अतुल भूरे चौधरी, आकाश भागर्व, श्रीमती मीनाक्षी कटारे, नेहा रजक, कुमकुम रावत, श्रीमती रशमी कटोर, राधे अग्रवाल, प्रवीण पाठक, डॉ. राजू त्यांगी, धीरू दांगी, टेलो यादव, मंगल यादव, जीतू कमरिया, गोविन्द ज्ञानानी, हरीओम यादव सहित अन्य जनप्रतिनधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

भावना AI में प्रौद्योगिकी: भावनाओं को समझना और प्रतिक्रिया देना

अंतरिक्ष पर्यटन में प्रौद्योगिकी: कमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा

व्यक्तिगत कैंसर थेरेपी में प्रौद्योगिकी: सटीक ऑन्कोलॉजी

क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रौद्योगिकी: क्वांटम सर्वोच्चता की ओर

ड्रग डिस्कवरी में एआई की भूमिका: फार्मास्यूटिकल्स में प्रौद्योगिकी समाधान