नालियां नही होने से गंदा पानी रास्ते में ठहने से मजबूरन कीचड़ से होकर निकलना पड़ रहा है 
News

नालियां का निर्माण नहीं होने से सड़क बनी नालियां, नाले के रास्ते चलने को मजबूर ग्रामीण

Jhansi Bureau

नालियां का निर्माण नहीं होने से सड़क बनी नालियां, नाले के रास्ते चलने को मजबूर ग्रामीण

रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा

मऊरानीपुर । ग्राम कुअरपुरा में नापदानों के गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां नही बनी होने से गांव का गंदा पानी बीच रास्ते में ठहने से ग्रामीणों को मजबूरन कीचड़ युक्त गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनवाई जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुअरपुरा निवासी बृजेंद्र कुशवाहा पुत्र नंदलाल ने एसडीएम मऊरानीपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रियासी मकान के सामने गांव के नापदानों का गंदा पानी एकत्रित होने से पूरे मुहल्ले में पानी भरा रहता है। जिस कारण छोटे बच्चे स्कूल जाने लिए कीचड़ युक्त सड़क से मजबूरन निकलते है। दिए गए प्रार्थना पत्र में मुहल्ले के गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनवाए जाने की मांग की है।

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र