नीम वाली माता मंदिर स्थित श्री शनि महाभागवत कथा एवं 11 कुंडी महायज्ञ महोत्सव की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी।  
News

नीम वाली माता मंदिर स्थित श्री शनि महाभागवत कथा एवं 11 कुंडी महायज्ञ महोत्सव की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी

Jhansi Bureau

नीम वाली माता मंदिर स्थित श्री शनि महाभागवत कथा एवं 11 कुंडी महायज्ञ महोत्सव की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी

रिपोर्टर पंकज रावत

आज प्रेम नगर नीम वाली माता मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन श्री शनि भागवत कथा एवं 11 कुंडीय महायज्ञ के उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सामाजिक एवं धार्मिक लोगों ने भाग लिया। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखे थे। डीजे पर बज रहे धार्मिक गानों पर श्रद्धालु नाच रहे थे। विशाल कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी शामिल हुए। इस दौरान संदीप सरावगी ने कहा सनातन संस्कृति में भागवत कथा का विशेष महत्व है यह कथा सुनने से आपके कष्टों का निवारण होता है। आप सभी से अनुरोध है कथा में सम्मिलित होकर श्री शनि भागवत कथा का लाभ प्राप्त करें।श्री शनि भागवत कथा पंडित पंकज वशिष्ठ के द्वारा श्रद्धालुओं को 1 जनवरी से 7 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सुनाई जाएगी ।इस कार्यक्रम के यज्ञाचार्य श्री पंडित रामकृष्ण शास्त्री महाराज ने शनि की महिमा के बारे में बताया की शनिदेव सबसे उदार देवता है  सबसे शीघ्र प्रसन्न होने एवं फल देने वाले हैं लेकिन लोग भ्रांति  के चलते  शनिदेव से डरते हैं।इस कलश यात्रा में संघर्ष सेवा समिति के धर्मेंद्र चौधरी,राजू सेन, राकेश अहिरवार,ऋषभ झा, प्रशांत झा,अमित पांडे,राहुल सोनी उपस्थित रहे। शोभायात्रा का संचालन आभार सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा