बस एवं ट्रैक्टर की आपस में जोरदार भिड़ंत,बस का चालक समेत 4 लोग घायल 
News

बस एवं ट्रैक्टर की आपस में जोरदार भिड़ंत,बस का चालक समेत 4 लोग घायल

गंभीर घायलों ग्वालियर रैफर

Vaibhav Khare

दतिया। दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के भगवापुरा थाना के अंतर्गत लगने वाला ग्राम बस्तुरी के समीप सेवड़ा से दतिया की ओर आ रही बस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत प्राप्त जानकारी के अनुसार बस द्वारा ओवरटेक के चलते ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मारी जिससे बस का चालक समेत 4 लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही भगवापुरा थाना प्रभारी भान सिंह सिसोदिया अपने दल बल के साथ मौके पर घटना सुबह 9:30 की बताई जा रही है थाना प्रभारी भगवापुरा ने 108 एंबुलेंस को कॉल करें एंबुलेंस को बुलाया एवं एंबुलेंस में पदस्थ स्टाफ के द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए घायलों को सेवडा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया बताना चाहेंगे घायलों के नाम ट्रैक्टर में सवार घायल बंदना कुशवाह पुत्र राम कुशवाह 13 वर्ष भिंड, किरण अग्रवाल पत्नी अशोक कुमार निवासी मौ अमर ज्योति पत्नी अजय परिहार बस चालक उपेंद्र राजावत पुत्र शत्रुघ्न राजावत घायल हुए किरण किरण अग्रवाल की हालत गंभीर देखते हुए सेवड़ा सिविल अस्पताल के डॉक्टर की टीम के द्वारा घायलों को 108 एंबुलेंस ग्वालियर के लिए रेफर किया l

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा