पीतांबरा माई की जयंती 1 दिन पूर्व अक्षय तृतीया के दिन जलेंगे 1लाख दिये-डॉ त्यागी  
News

पीतांबरा माई की जयंती 1 दिन पूर्व अक्षय तृतीया के दिन जलेंगे 1लाख दिये-डॉ त्यागी

मंदिरों पर भी होगा दीपावली जैसा माहौल 21 मंदिरों पर भी 101 दीपक दीप जलाए जाएंगे।

Vaibhav Khare

दीपदान समिति के सदस्य डॉ राजूत्यागी ने बताया की पीतांबरा माई की जयंती के उपलक्ष में पूर्व संध्या पर 3 तारीख को अक्षय तृतीया के दिन प्रत्येक दुकानदारों को 11-11 दीपक बांटने का निर्णय लिया गया है पूर्व संध्या पर लगभग एक लाख दीपक पीतांबरा माई मंदिर पर प्रज्वलित किए जाएंगे उसी दिन प्रत्येक दुकानदार अपने द्वार दुकान पर दीपक जलाकर दीपावली जैसा दृश्य देखने को मिलेगा आज दक्ष प्रजापति समाज सेवा समिति मंदिर पर दक्ष प्रजापति समाज के अध्यक्ष चतुर्भुज प्रजापति एवं महिला बाल विकास की महिलाएं एवं दीपदान समिति के सदस्य समन्वयक राजू त्यागी के नेतृत्व में दीपक पैकिंग का काम शुरू कर प्रत्येक दुकानदार को बांटने का निर्णय लिया कल शाम 5:30 पर पीतांबरा पीठ के सामने से प्रत्येक दुकानदार

पूरे बाजार में दीपक बाटे जाएंगे।

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग