35 हजार की लागत से शुरू करें ‘पैडी प्रोसेसिंग यूनिट’, 90 फीसदी मदद करेगी सरकार !
35 हजार की लागत से शुरू करें ‘पैडी प्रोसेसिंग यूनिट’, 90 फीसदी मदद करेगी सरकार ! 
Business

35 हजार की लागत से शुरू करें ‘पैडी प्रोसेसिंग यूनिट’, 90 फीसदी मदद करेगी सरकार !

Manthan

35 हजार की लागत से शुरू करें 'पैडी प्रोसेसिंग यूनिट', 90 फीसदी मदद करेगी सरकार !

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

अगर आप कोई कम निवेश वाला लघु व मध्यम उद्योग शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए एक अच्छा उद्योग विचार लेकर आये हैं। इसमें सरकार भी आपको प्रोत्साहन के रूप में वित्तीय मदद प्रदान करेगी। दरअसल, हम आपको राइस प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

लागत व सरकारी मदद-

राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में जो कुल लागत आती है, वह है 3.50 लाख रूपए। और अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है, तो 90 फीसदी रकम सरकार आपको लोन के तौर पर देगी। मतलब, मात्र 35 हजार के निवेश पर आप इस व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, खादी विलेज इंडस्ट्रीज इस तरह के उद्यमों को 90 फीसदी तक आर्थिक मदद देता है। इस योजना के तहत व्यापारियों को बैंकों के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जाता है।  तो आइये जानते हैं पैडी प्रोसेसिंग यूनिट (राइस मिल) के बारे में।

खादी एवं विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन द्वारा कई तरह के प्रोजेक्ट्स की प्रोफाइल तैयार की गई हैं। इन प्रोफाइलों के आधार पर आप अपने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप राइस मिल का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आपके पास लगभग 10 हजार वर्गफुट का शेड होना चाहिए। हालांकि यह शेड आप रेंट पर भी ले सकते हैं। इसके अलावा आपको पैडी क्लीनर विथ डस्ट बाउलर, पैडा सेपरेटर, राइस पॉलिशर, पैडी दियूस्‍कर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्‍टम, एसप्रिरटर भी खरीदना होगा। अनुमानन यह सब खरीदने के लिए आपको 3 लाख रुपए खर्च करने होंगे। इसके साथ ही वर्किंग कैपिटल के रूप में आपको लगभग 50 हजार रूपए की जरूरत होगी। मतलब राइस मिल शुरू करने के लिए आपको कुल 3 लाख 50 हजार रूपए की जरूरत होगी।

सरकारी मदद के लिए-

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आप सरकारी मदद भी ले सकते हैं। मदद के लिए आपको प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PEGP) के अंतर्गत लोन के लिए अप्लाई करना होगा। इस योजना के तहत कुल निवेश का 90 फीसदी तक लोन दिया जाता है। लोन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आप ऑनलाइन भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको  https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp लिंक पर विजिट करना होगा।

आमदनी कैसे होगी?

इस प्रोजेक्ट के तहत आप लगभग 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करेंगे, जिसका कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन लगभग 4.45 लाख रूपए आएगा। और जब आप सारा माल आगे बेचेंगे तो कुल बिक्री 5.54 लाख रुपए की होगी यानी एक बार में आप लगभग 1.10 लाख रुपए की कमाई कर पाएंगे।

भावना AI में प्रौद्योगिकी: भावनाओं को समझना और प्रतिक्रिया देना

अंतरिक्ष पर्यटन में प्रौद्योगिकी: कमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा

व्यक्तिगत कैंसर थेरेपी में प्रौद्योगिकी: सटीक ऑन्कोलॉजी

क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रौद्योगिकी: क्वांटम सर्वोच्चता की ओर

ड्रग डिस्कवरी में एआई की भूमिका: फार्मास्यूटिकल्स में प्रौद्योगिकी समाधान