जिन मुस्लिमों का पाकिस्तान में क़त्ल हो रहा है, वो हजारा मुस्लिम कौन हैं?

जिन मुस्लिमों का पाकिस्तान में क़त्ल हो रहा है, वो हजारा मुस्लिम कौन हैं?

Ashish Urmaliya || Pratinidhi Manthan

बलूचिस्तान, जो असल में भारत का हिस्सा है लेकिन फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे में हैं. वहां पर हजारा मुस्लिम समुदाय के 11 लोगों की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है। बलूचिस्तान में आईएसआईएस के आतंकियों ने इस्लाम के नाम पर इन 11 लोगों की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी थी। हत्याओं के बाद रविवार के दिन से लेकर अब तक मृतकों के परिवार के लोग क्वेटा के वेस्टर्न बाइपास इलाके में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनियाभर में इस्लाम का तमूरा बजने वाले और मुसलमानों के मसीहा बनने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ही देश में खुद के धर्म वालों के ऊपर हुए अत्याचार को लेकर घिरते जा रहे हैं और कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।

हजारा मुसलमानों की हत्या को भारत से लिंक कर दिया-

दरअसल, इसके पास कोई और चारा तो होता नहीं है, इसलिए इमरान खान ने हजारा मुसलमानों पर आईएसआईएस के हमले को तुरंत भारत से भी जोड़ दिया है। हाल ही, उन्होंने मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पड़ोसी देश यानी भारत, पाकिस्तान में सांप्रदायिक हिंसा भड़का रहा है। नाकारा प्रधानमंत्री इमरान ने मीडिया वार्ता के ज़रिए लोगों से कहा कि मैं आपके दुख में आपका साझेदार हूं और पीड़ा के समय में आपके साथ खड़ा होने के लिए पहले भी आपके पास आया हूं। मैं मृतकों को श्रद्धांजलि देने और समस्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए जल्द ही फिर आऊंगा। न्याय दिलाने का झांसा दिया जो इनके बस का नहीं है।

पाकिस्तान में इस्लाम के नाम पर हजारों की हत्या होती है-

विदित हो कि पाकिस्तान में सुन्नी मुसलमान बहुसंख्यक हैं, जिनका काम है अहमदिया और हजारा मुसलमानों जैसे अपने ही धर्म के अल्पसंख्यकों का भयंकर विरोध करना। पाकिस्तान ही क्यों, पकिस्तान के आलावा उसके छोटे भाई अफगानिस्तान में भी तालिबान के शासन में हजारा समुदाय के ऊपर बहुत से जुर्म हुए हैं, बहुत सी हत्याएं हुई हैं। अफगानिस्तान के तालिबानी आतंकी हजारा समुदाय के लोगों को न केवल गोली मार देते हैं, बल्कि इनके समुदाय की महिलाओं, बच्चों के साथ भी भयावह सलूक करते हैं, जो इंसानियत को शर्मसार करने वाला होता है।

आइये जानते हैं हजारा समुदाय के लोग आखिर हैं कौन?

दरअसल हजारा समुदाय अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बसने वाली शिया मुस्लिमों की एक कौम है। जो दरी फारसी की हजारगी उपभाषा बोलते हैं। यह मंगोलियाई, फारसी और तुर्क वंश का एक अफगान जातीय अल्पसंख्यक समूह है। हजारा मुसलमानों को मंगोल शासक चंगेज खान का वंशज भी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मंगोल सेना में उस वक्त हजार सैनिकों का एक दस्ता तैयार किया जाता था संभवतः हजारा समुदाय की उत्पत्ति भी वहीं से हुई है। इसके बाद से ये समुदाय अलग अलग इस्लामिक देशों में फैलता गया।

पहले तालिबान ने किया क़त्लेआम

जैसा कि आप ऊपर जान ही चुके हैं हजारा समुदाय के लोग शिया मुसलमान होते हैं। ऐसा माना जाता है कि हजारा मुसलमान फारस में 16 वीं शताब्दी की शुरुआत में सफवी राजवंश के समय में शिया धर्म में परिवर्तित हो गए थे। अब चूंकि, अफगानिस्तान में सुन्नी मुसलमानों की अधिकता है, इसलिए जहां भी इस तरह के इलाके में हजारा समुदाय के लोग रहते हैं उनके ऊपर सदियों से जुर्म और भेदभाव होता आ रहा है। जब अफगानिस्तान में तालिबान शासन हुआ करता था उस दौरान हजारा समुदाय के लाखों लोगों का नरसंहार कर दिया गया। हालांकि यह सिलसिला आज भी जारी है लेकिन पहले से थोड़ा कम।

पाकिस्तान की बात करें तो यहां एक वक्त हजारा मुस्लिमों की संख्या काफी अधिक थी लेकिन आज के वक्त में यहां मात्र 15 लाख हजारा बचे हुए हैं।

मौजूदा वक्त में अफगानिस्तान में लगभग 30 लाख हजारा मुसलमान रहते हैं। जो वहां पर ताजिकों और पश्तून के बाद तीसरी सबसे बड़ी उपजाति हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में इनकी आबादी लगभग 15 लाख के करीब बताई जाती है, जिनमें से अधिकांश क्वेटा शहर के आसपास रहते हैं। बता दें, पाकिस्तान का क्वेटा शहर अफगानिस्तान और ईरान से सटा हुआ है। यही वजह है इन इलाकों में हजारा समुदाय के लोगों की बहुलता है।

पाकिस्तान में पैदा हुए इन हालातों के बाद एस. एस. रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा…. 

कि जो लोग कहते है की मुस्लिमो मे उच नीच का भेदभाव नहीं होता वो पाकिस्तान मे 17 हजारा शिया मुस्लिमो की हत्या जो मुस्लिमो ने ही अंजाम दिया, उसको देखें।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com