ईरान की सबसे बड़ी ताकत? क्या अमेरिका के सामने टिक पाएगा?

ईरान की सबसे बड़ी ताकत? क्या अमेरिका के सामने टिक पाएगा?

AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan

अमेरिकीहवाई हमले में ईरान के दूसरे सबसे ताकतवर व्यक्तित्व 'कासिम सुलेमानी' की मौत के बादहालात बेहद गंभीर हैं। अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध के कयास लगाए जा रहे हैं। साथही तीसरे विश्वयुद्ध के भी आशंकाएं जताई जा रही हैं। ऐसे में जान लेते हैं, कि अमेरिकाऔर ईरान की सैन्य क्षमता क्या है और इस युद्ध में ईरान का साथ कौन से देश देंगे।

ईरान किन-किन मामलों में आगे है?

लंबी दूरी तक मार करने वाले तोप-

ईरान-  2128

अमेरिका-  864

रॉकेट लॉन्चर-

ईरान- 1900

अमेरिका- 1056

मिसाइल की क्षमता-

यहीईरान की सबसे बड़ी क्षमता है। यह क्षमता अमेरिका के पास भी है, लेकिन मिडिल ईस्ट देशोंमें इस मामले में ईरान सबसे ताकतवर है जो ज्यादा विनाशक हथियार है।

गैरपारंपरिक हथियार-

प्रतिबंधोंके बावजूद ईरान ने ड्रोन तकनीक वाले गैर पारंपरिक हथियार बना लिए हैं। जिनका उपयोगISIS के खिलाफ इराक में किया था।

ईरान का साथ देने वाले देश-

युद्धहोता है तो कोई भी देश खुल कर ईरान के साथ नहीं आएगा लेकिन लेबनान, यमन, इराक और सीरियाजैसे देशों और कुछ चरमपंथी संगठनों का  अंदरूनीसमर्थन ईरान को मिल सकता है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com