Xiaomi की नई तकनीक, सिर्फ आवाज़ से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

Xiaomi कंपनी एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जो सिर्फ आवाज से ही स्मार्टफोन चार्ज करने में सक्षम होगी. स्मार्टफोन ही क्या, इस तकनीक के माध्यम से अन्य किसी भी डिवाइस की बैटरी को सिर्फ आवाज के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है. Xiaomi ने इस नई तकनीक के लिए पेटेंट भी फाइल कर दिया है.
Xiaomi की नई तकनीक, सिर्फ आवाज़ से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
Xiaomi की नई तकनीक, सिर्फ आवाज़ से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

Xiaomi (Home electronics company) कंपनी जो अपने सस्ते एवं एडवांस फीचर्स (Advance features) वाले स्मार्टफोन्स(Smartphones) के लिए दुनियाभर में प्रचलित है। वह एक नई तकनीक पर काम कर रही है जो सिर्फ आवाज से ही स्मार्टफोन(Smartphones) चार्ज करने में सक्षम होगी।

ये वही Xiaomi कंपनी है जो हमेशा ही दावा करती है कि वो भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रैंड (Smartphones Brand) है। इस तकनीक के माध्यम से स्मार्टफोन(Smartphones) के साथ ही अन्य किसी भी डिवाइस(Devices) की बैटरी(Battery) को सिर्फ आवाज के माध्यम से चार्ज किया जा सकेगा।

कंपनी द्वारा इस नई तकनीक के लिए पेटेंट भी फाइल करा दिया गया है। Xiaomi के साउंड चार्जिंग पेटेंट(sound charging patent) की जानकारी चीन(China) के पेटेंट ऑफिस (Patent Office) China National Intellectual Property Administration (CNIPA) से प्राप्त हुई है। पेटेंट ऑफिस(Patent Office) द्वारा साउंड चार्जिंग पेटेंट(sound charging patent) की तस्वीरें भी रिलीज़ की जा चुकी हैं।

दायर किए गए पेटेंट(Patent) के मुताबिक, ऊर्जा और ध्वनि चार्जर के भंडारण के लिए एक सिस्टम मैकेनिज्म(system mechanism) का उपयोग करेगा, जिससे स्मार्टफोन साउंड के जरिए चार्ज हो पाएगा। यह ध्वनि तरंगों(sound waves) से कंपन को वैकल्पिक धारा में परिवर्तित करता है, जिसे बाद में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए डीसी पावर(DC power) में बदल दिया जाता है।

ये डिवाइस AC करंट को DC करंट मेंं बदल देगा। कंपनी यह डिवाइस ग्राहकों को देगी। कंपनी का दावा है कि ये नई तकनीक बिना पावर सॉकेट(power socket) के ही स्मार्टफोन (smartphone) और अन्य डिवाइसेस की बैटरी को चार्ज कर देगी।

Xiaomi की नई तकनीक, सिर्फ आवाज़ से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
डिलीट किए हुए व्हाट्सएप Messages को पढ़ना चाहते हैं? तो ये आसान ट्रिक अपनाएं

हाइपरचार्ज तकनीक का ऐलान भी कर दिया है...

हाल ही Xiaomi कंपनी ने अपनी 200W हाइपरचार्ज(hypercharge technology) तकनीक का ऐलान भी किया है। इस हाइपरचार्ज तकनीक(hypercharge technology) के ज़रिये 4000mAh की बैटरी सिर्फ 8 मिनट में चार्ज की जा सकेगी। कंपनी ने एक नया Mi एयर चार्जर(Air Charger) भी पेश किया है जो चार्जिंग स्टैंड(charging stand) या केबल के बिना ही डिवाइस की बैटरी को चार्ज करने में सक्षम है।

Xiaomi ने यह दवा भी किया है कि इस नई Mi एयर चार्ज तकनीक का इस्तेमाल करके एक ही समय में कई डिवाइस को वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है। Mi एयर चार्ज तकनीक के कंपनी के पास 17 पेटेंट हैं।

कंपनी का कहना है कि 'घरेलू सामान जैसे स्मार्ट स्पीकर्स, स्मार्ट अप्लायंसेज, डेस्क लैंप और अन्य सामान को चार्ज करने के लिए वह इस नई चार्जिंग तकनीक पर लगातार काम कर रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से Mi एयर चार्ज तकनीक की लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Xiaomi की नई तकनीक, सिर्फ आवाज़ से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
फेसबुक का नया रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट लॉन्च हुआ, खासियतें जानिए
Xiaomi की नई तकनीक, सिर्फ आवाज़ से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
क्लब हाउस सभी के लिए खुला, अब इनवाइट की ज़रुरत नहीं

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com