इन ऐप्स से आप घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं, बस इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए!

आपके स्मार्टफोन के Google Play Store पर ऐसे बहुत से Applications मौजूद हैं जो आपको पैसा कमाने में मदद करते हैं। इन एप्स के माध्यम से आप जितना काम करेंगे उतना ही रुपया कमा पाएंगे। इन एप्स को आप प्ले स्टोर या एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इन एप्स को डाउनलोड करने व चलने के लिए बस स्मार्टफोन को इंटरनेट की आवश्यकता होती है। तो आइए इन एप्स के बारे में जानते हैं...
इन ऐप्स से आप घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं, बस इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए!

आपके स्मार्टफोन के Google Play Store पर ऐसे बहुत से Applications मौजूद हैं जो आपको पैसा कमाने में मदद करते हैं। इन एप्स के माध्यम से आप जितना काम करेंगे उतना ही रुपया कमा पाएंगे। इन एप्स को आप प्ले स्टोर या एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इन एप्स को डाउनलोड करने व चलने के लिए बस स्मार्टफोन को इंटरनेट की आवश्यकता होती है। तो आइए इन एप्स के बारे में जानते हैं...

How To Earn Money online through Apps?

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता? महंगाई और जरूरतें इतनी ज्यादा हो चुकी हैं कि लोग पैसा कमाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं, कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सिर्फ एक नौकरी से लोगों की ज़रूरते पूरी नहीं हो पा रही हैं। आज के दौर में तो अगर आप एक सामान्य जिंदगी भी जीना चाहते हैं तो आपके पास कोई ना कोई साइड इनकम होनी ज़रूरी है। अब लोग कहते हैं कि दिनभर नौकरी करने के बाद दूसरा काम... ये तो असंभव है। हम से ना हो पाएगा। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपको साइड इनकम के लिए कहीं काम करने नहीं जाना है, आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ही पैसा कमा सकते हैं तो कैसा रहेगा?

जी हां, आपके हाथ में मौजूद स्मार्टफोन सोने का अंडा देने वाली मुर्गी से कम नहीं है। बस आपको इसका उचित इतेमाल करना आना चाहिए। इसमें आपको कोई पैसा भी इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता बस थोड़ा सा समय इन्वेस्ट करना होता है जो आप फालतू के वीडियो, एप्स चला कर बर्बाद कर देते हैं। उसी समय का इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आज हम आपको को कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों को घर बैठे पैसा कमाने में मदद करते हैं। इन एप्स के माध्यम से आप जितना काम करेंगे उतना पैसा कमा पाएंगे। ये सभी Smartphone Apps गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जिन्हें आप एकदम मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए इन एप्स के बारे में जानते हैं...

Roz Dhan (रोज़ धन):

यह एप ऑनलाइन पैसे कमाने वाले लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है। सबसे भरोसेमंद ऐप में से एक इस एप में कई विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको यह एप अपने दोस्तों को रेफर कर करना होता है उससे कमाई होगी। इसके साथ ही आप इसमें कॉम्पिटिशन में भाग लेकर, अन्य ऐप इंस्टॉल कर, गेम खेल कर, न्यूज पढ़कर और सर्वे पूरा कर के पैसा कमा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस एप से आप पैदल चलकर भी पैसा कमा सकते हैं, आपकी कैलोरी भी बर्न होगी और आप पैसा भी कमाएंगे। अन्य एप्स की तरह Roz Dhan एप भी आपकी कमाई को आप तक पहुंचाने के लिए

Paytm Wallet का इस्तेमाल करता है।

Meesho (मीशो):

आप किसी कंपनी के एम्प्लोयी हैं, स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ हैं, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। आपको बस अपने स्मार्टफोन में यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने की ज़रुरत है। इस एप्लीकेशन में बहुत सारी कंपनियों के बहुत सारे प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं जिन्हें आपको ऑनलाइन बेचना होगा। यहां हर कैटेगरी के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके बेच सकते हैं। इसमें मौजूद प्रोडक्ट्स की एमआरपी आपका मार्जिन भी होता है। आपका कितना मार्जिन होगा आप वह प्रोडक्ट आगे कितने में बेचते हैं यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके आप इन प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं।

Zareklamy - Make money online for free (ज़रेक्लामी):

यह एप लोगों के लिए एक अतिरिक्त नौकरी की तरह होता है। इसमें आपको आपके द्वारा एप पर बिताए गए समय और इंगेजमेंट के हिसाब से पेमेंट मिलती है। अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। ख़ास बात यह है कि इस एप में आप इस चीज़ का चुनाव कर सकते हैं कि आपको पैसा कैसे कमाना है। कहने का मतलब इसमें आप सर्वे पूरे कर, गेम खेल कर, टेक्स्ट टाइप कर के, वीडियो विज्ञापन देख कर, विभिन्न वेबसाइट्स को ब्राउज कर, सवालों के जवाब दे कर एवं अकाउंट आदि बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इस एप में ऐसे कई तरह के टास्क मौजूद हैं। कुछ आसान से निर्देशों का पालन करते हुए आप इस एप के माध्यम से महीने के 10 हज़ार से ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।

Foap- sell your photos-

स्मार्टफोन के इस दौर में हर कोई फ़ोटोग्राफ़र बन चुका है। कई लोग अपने स्मार्टफोन से बहुत सारी अच्छी फोटोज खींच लेते हैं लेकिन वो फोटोज उनके मोबाइल फोन की गैलरी में पड़े-पड़े जंग ग्रस्त हो जाती हैं और आपको उसका कोई फायदा नहीं मिल पाता। आप स्वयं ही उस फोटो को बमुश्किल एक-दो बार ही देखते होंगे फिर स्टोरेज के चक्कर में डिलीट कर देते होंगे। लेकिन अब इस एप के माध्यम से आप अपनी फोटोज बेच कर पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप अपने फोटो कलेक्शन को अपलोड कर बेच सकते हैं। Foap.com पर Foap Market के माध्यम से ये काम किया जा सकता है। दरअसल, यह कंपनी आपके द्वारा खींची गई तस्वीरों को Getty Images जैसे अपने पार्टनर्स को भेजती है और बेचती है। स्वयं के द्वारा खींची गई फोटोज बेचने के लिए आपको इस एप पर एक पोर्टफोलियो बनाना होगा। आपके द्वारा खींच कर अपलोड की गई जितनी भी तस्वीरें खरीदी जाएंगी उसकी पेमेंट आप PayPal के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

mCnt India - Free Mobile Recharge-

अच्छी कमाई देने वाले एप्स और फ्री मोबाइल रिचार्ज वाले एप्स की श्रेणी में यह एप टॉप पर है। यह एप आपको हर दिन नए टास्क देता है जिनको पूरा करने के बाद आप mCent कैशबैक कमा पाते हैं। इसके अलावा पेटीएम कैश पाने के लिए आप इसमें हर रोज़ गेम भी खेल सकते हैं। हर दिन चेक-इन करने पर भी एप द्वारा पुरुस्कृत किया जाता है। और आजकल दोस्तों को एप रेफर करने के रिवार्ड्स पॉइंट तो लगभग हर एप देता है तो ये भी देता है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com