व्हाट्सएप Calls को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है, सिंपल ट्रिक जानिए...

व्हाट्सएप Calls को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है, सिंपल ट्रिक जानिए...

iPhone में WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करना थोड़ा सा टेढ़ा काम है. लेकिन एंड्रॉयड फोन में आप WhatsApp कॉल को बड़ी आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं.

आज WhatsApp आपकी और हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बावजूद WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है. बीते दिनों प्राइवेसी को लेकर व्हाट्सएप का नाम विवादों में आया था जो अब सुलझ चुका है. व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पालिसी को और भी तगड़ा कर दिया है. अगर आप व्हाट्सएप पर ऑडियो या वीडियो कॉल करते हैं तो उस कॉल की जानकारी आपके अलावा किसी थर्ड पर्सन को नहीं होगी. यहां तक कि सरकार भी उसकी पहुंच के बाहर है. इसीलिए इन दिनों ज्यादातर लोग अपनी प्राइवेसी के लिए WhatsApp कॉलिंग करने लगे हैं. लेकिन कई बार ऐसा मौका आता है जब आप अपनी WhatsApp कॉल की कुछ बातें रिकॉर्ड भी करना चाहते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने का सबसे आसान तरीका क्या है...

पहला तरीका- किसी दूसरे फोन से व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकता है!

अपनी WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने का सबसे पहला और आसान तरीका ये हो सकता है कि आप अपने फोन में WhatsApp कॉल को स्पीकर में डाल लें और किसी दूसरे स्मार्टफोन से रिकॉर्ड कर लें. हालांकि इस तरीके से कॉल रिकॉर्ड करने में ऑडियो व वीडियो क्वालिटी खराब ही रहती है, आप कितनी भी कोशिश कर लें बेहतर क्वालिटी नहीं आती. हां, काम ज़रूर चलाया जा सकता है.

WhatsApp कॉल को iPhone में कैसे रिकॉर्ड किया जा सकता है?

Apple कंपनी अपने यूजर्स को पहले से ही धमाकेदार इनबिल्ट फीचर्स उपलब्ध करा देती है. Apple के iPhones में पहले से ही एक स्क्रीन रिकॉर्डर मौजूद होता है लेकिन शायद WhatsApp की प्राइवेसी फीचर्स के चलते ये ऑप्शन कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए काम नहीं कर पाता. इसलिए iPhone पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा लेकिन इसके लिए आपको मैकबुक (MacBook) की भी जरूरत होगी. सबसे पहले आपको करना ये है कि अपने आईफोन को एक लाइटनिंग केबल की सहायता से मैकबुक से कनेक्ट करें. इसके बाद आपको इसमें न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग फाइल ऑप्शन को खोलना होगा. बस अब आप जिस किसी भी कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे WhatsApp कॉल लगाएं और जैसे ही कॉल कनेक्ट हो तुरंत अपने आईमैक से रिकॉर्डिंग का बटन दबा दें. व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी। लेकिन हां, ध्यान रहे इस तरीके से आप सिर्फ ऑडियो कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे।

WhatsApp कॉल को Android फोन में कैसे रिकॉर्ड किया जा सकता है?

जैसा कि ऊपर पढ़कर आपने महसूस किया होगा कि iPhone में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करना थोड़ा सा मुश्किल काम है. लेकिन एंड्रॉयड फोन- के साथ ऐसी समस्या बिलकुल भी नहीं है. आज प्ले स्टोर पर ऐसे कई थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. तो आपको अपने एंड्रॉयड फोन में WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले ऐसा ही थर्ड पार्टी एप- 'क्यूब कॉल रिकॉर्डर' ऐप डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद क्यूब कॉल रिकॉर्डर एप को खोलें और इसे मिनिमाइज करके WhatsApp कॉल लगाएं. यदि कॉलिंग के दौरान आपको क्यूब कॉल विजेट स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है. यदि फोन में किसी तरह का error शो कर रहा है या फिर विजेट दिखाई नहीं दे रहा है तो एक बार फिर क्यूब कॉल रिकॉर्डर को खोलें. ऐप की सेटिंग में जाएं और वॉयस कॉल में Force Voip पर क्लिक करें. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक बार फिर व्हाट्सऐप कॉल लगाएं, कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी. इसके बावजूद भी अगर क्यूब कॉल रिकॉर्डर आपकी स्क्रीन पर शो नहीं कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि यह एप आपके फोन में सपोर्ट नहीं कर रहा है. ऐसे में आप किसी दूसरे भरोसेमंद व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग एप का उपयोग कर सकते हैं, जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो.

Related Stories

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com