अब ATM मशीन चेहरा देखकर चलेगी, फ्रॉड का काम तमाम कर देगी ये तकनीक

अब ATM मशीन चेहरा देखकर चलेगी, फ्रॉड का काम तमाम कर देगी ये तकनीक

Ashish Urmaliya || Pratinidhi Manthan

Intel कंपनी ने इस तकनीक को विकसित करने के लिए एक्टिव डेप्थ सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इस तकनीक के जरिए उपयोगकर्ता की एकदम सही पहचान की जाएगी, गलत पहचान नहीं की जाएगी। दावा है कि यह तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित और एकदम सटीक है।

टेक्नोलॉजी की दुनिया की मशहूर कंपनी इंटेल ने दुनिया के सामने एक नया फेशियल रिकग्निशन सिस्टम पेश किया है जिसका नाम है- Intel RealSense ID। इंटेल की यह तकनीक दुनिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने की संभावना है। Intel RealSense ID यूजर के चेहरे को पहचानेगी और किसी भी स्मार्ट डिवाइस को तुरंत अनलॉक कर देगी। इंटेल ने इस तकनीक को विकसित करने में एक्टिव डेप्थ सेंसर का इस्तेमाल किया है। कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि इस तकनीक के जरिए किसी भी व्यक्ति की गलत पहचान नहीं की जाएगी। तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित और सटीक है, इसमें फ्रॉड की संभावनाएं ज़ीरो हैं।

इस तकनीक या कह लें फेस आईडी सिस्टम का इस्तेमाल किन चीजों के लिए किया जा सकेगा?

इंटेल कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया ये नया फेस आईडी सिस्टम कई तरह की डिवाइसेज के साथ काम करेगा। इन डिवाइसेस में  एटीएम, स्मार्ट फोन लॉक, स्मार्टगेट लॉक कंट्रोल आदि शामिल हैं। इसको साधारण शब्दों में समझें तो अगर आप एटीएम, स्मार्ट लॉक या गेट कंट्रोल को अनलॉक करना चाहते हैं तो आप इस तकनीक का सहारा ले सकते हैं, ये सबसे अधिक सुरक्षित होगी। इंटेल के मुताबिक, Intel RealSense ID की बिक्री इसी वर्ष के पहले क्वार्टर के अंत तक शुरू की जाएगी। इस तकनीक को भारत के अलावा कई अन्य देशों के साथ साझा किया जाएगा और बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

उपयोगकर्ता को यह तकनीक फायदा कैसे पहुंचाएगी? 

इंटेल कंपनी की RealSense ID के जरिए व्यक्ति की किसी भी तरह की आईडी चोरी होने का खतरा कम हो जाएगा। जैसा कि हम सभी देखते आ रहे हैं वर्तमान में जो ट्रेडिशनल ऑथेंटिकेशन का तरीका अपनाया जा रहा है उससे यूजर की आईडी चोरी होने का खतरा बना रहता है। कंपनी का कहना है कि इस तकनीक के जरिए यह भी एडॉप्ट किया जा सकेगा कि यूजर के चेहरे में समय-समय पर क्या बदलाव हो रहा है। अगर किसी व्यक्ति के मुंह पर दाढ़ी या मूंछ या थोड़ा बहुत किसी भी तरह का बदलाव आ गया है तो भी यह तकनीक व्यक्ति के चेहरे को पहचान लेगी। इस तकनीक के लिए उपयोगकर्ता को किसी दूसरे नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि इसमें ही यूजर का चेहरा पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहेगा।

Automated teller machine (ATM) में इस तकनीक की अधिक आवश्यकता-

ATM की बात करें, तो वर्तमान में बाहर के कई देशों में इस तरह की तकनीकें लागू कर दी गई हैं. इनके चलते बिना फेशियल रिक्गनीशन के कोई भी व्यक्ति ATM में एंट्री नहीं कर सकता। हमारे देश में यह तकनीक को लाने का सरकार का क्या प्लान है क्या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है। लेकिन  अगर इंटेल के नए फेशियल रिकग्निशन सिस्टम RealSense ID की बात की जाए तो यह उन लोगों को ATM या किसी अन्य जगहों पर जहां इसे इस्तेमाल किया जा सकता है, में एंट्री नहीं देगा जो फोटोग्राफ्स, वीडियोजी और मास्क के जरिए एंट्री करना चाहते हैं। ऐसे में लोगों की यूजर की आईडी चोरी होने का खतरा कम हो जाएगा। इसके अलावा कोई भी हैकर किसी भी यूजर की कार्ड की क्लोनिंग नहीं कर पाएगा और अगर कार्ड क्लोनिंग कर भी लेगा तो यूजर का चेहरा कहां से लाएगा?

आइए इस पूरे फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम को ठीक से समझते हैं- 

फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम एक ऐसा बायोमेट्रिक सिस्टम है जो मुंह, चेहरे और आंख के कॉम्बिनेशन से व्यक्ति की पहचान कर लेता है। इसमें व्यक्ति के आंख और मुंह का कॉम्बिनेशन खासतौर से लिया जाता है ताकि व्यक्ति के चेहरे की एक 3D इमेज बनाई जा सके और फिर उसे डाटाबेस में सेव किया जा सके। विदित हो, कि फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम का आविष्कार अमेरिका के जाने माने वैज्ञानिकों  हेलेन चान वूल्फ, वूडी ब्लेडसोए और चाल्र्स बाइसन ने किया था।

इस तकनीक की कीमत?

Intel RealSense ID की कीमत की बात करें तो इस डिवाइस की कीमत 99 डॉलर यानी करीब 7,300 रूपए होगी। यह कीमत इसके F455 पेरीफेरल मॉड्यूल की है। वहीं, इसके F450 मॉड्यूल 10-पैक की बात करें तो इसकी कीमत 750 डॉलर यानी करीब 55,100 रुपए होगी। बता दें, इस RealSense ID की बुकिंग शुरू हो चुकी है आपको भी चाहिए तो इंटेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे तुरंत आर्डर कर सकते हैं। डिलीवरी मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह तक कर दी जाएगी।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com