आपका फेसबुक अकाउंट कोई और चला रहा है? ऐसे लगाएं पता

आपका फेसबुक अकाउंट कोई और चला रहा है? ऐसे लगाएं पता

Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan

अक्सरऐसा होता है, कि हम किसी और के कंप्यूटर, लैपटॉप, फोन पर फेसबुक लॉगिन करके चलाते हैंऔर फिर लॉगआउट करना भूल जाते हैं। और कई बार ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपका पर्सनलडेटा चुराना चाहता हो, हैक करना चाहता हो या फिर कहीं से उसने आपका पासवर्ड पता करलिया हो। ऐसी परिस्थिति में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि फेसबुकपर आपका बहुत सारा प्राइवेट डेटा होता है, आपकी बातचीत का रिकॉर्ड होता है और यह लीकहो सकता है।   

इतनाही नहीं आपकी जानकारी का कोई गलत फायदा भी उठा सकता है, आपको ब्लैकमेल कर सकता है।और कई बार ऐसा होता है, कि आपको इस बात की जानकारी बहुत देर से लगती है। लेकिन आपकोइस बात से घबराने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि आप किसी भी ब्राउज़र से इसे लॉगआउट कर सकतेहैं और अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।

इसकेअलावा आप ये भी पता लगा सकते हैं, कि आपका फेसबुक अकाउंट कहां पर लॉगिन हुआ है। इसकेसाथ ही आपको फेसबुक पर ही उन डिवाइसेस की लोकेशन का पता भी चल जायेगा जिनमें आपका अकाउंटलॉग-इन हुआ है। और तो और आप लॉग-इन के टाइम और डेट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

आपको ये करना है होगा-

-सबसेपहले अपने कंप्यूटर पर किसी भी ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट लॉग-इन करें।

-अकाउंटकी सेटिंग्स में जाएं।

-नयापेज खुलेगा, उसमें लेफ्ट साइड आपको 'Security and login' का ऑप्शन दिखाई देगा, क्लिक करें।  

-इसकेबाद आपको  'Where you're logged in' का ऑप्शनदिखाई देगा। क्लिक करते ही यहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

फोन पर भी जानकारी प्राप्त करसकते हैं।

-इसमेंभी एप खोल कर सेटिंग्स में जाएं।

-'Securityand login' विकल्प का चुनाव करें।

-यहांभी आपको वही 'Where you're logged in' का ऑप्शन दिखेगा।

उसपरक्लिक करके See All पर क्लिक कर दें।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com