संयुक्त संचालक द्वारा ग्रामीण युवा केंद्र ब्लॉक दतिया किया निरीक्षण

खेलो मै जिले का नाम रोशन करने वाले नेशनल खिलाड़ियों विश्वजीत और इंद्रजीत को भी सम्मानित किया
संयुक्त संचालक द्वारा ग्रामीण युवा केंद्र ब्लॉक दतिया किया निरीक्षण
संयुक्त संचालक द्वारा ग्रामीण युवा केंद्र ब्लॉक दतिया किया निरीक्षण

दतिया आज खेल एवं युवा कल्याण संचनालय भोपाल के संयुक्त संचालक डॉ विनोद प्रधान ने दतिया प्रभास के द्वारा ग्रामीण युवा केंद ब्लॉक दतिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 ठंडी सड़क पहुंचकर कार्यालय का निरीक्षण किया और ग्रामीण युवा केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की इस अवसर पर उन्होंने परिसर में लगी ओपन जिम का भी निरीक्षण किया और खेल सुविधाओं के बारे में भी युवा समन्वयक संजय रावत से चर्चा की और कहा कि टैलेंट सर्च के माध्यम से हर खेल प्रतिभा को आगे निकलने के लिए प्रयास करें यह निर्देश दिए इस अवसर पर राष्ट्रीय कुरास प्रतियोगिता जम्मू में ब्राउज़र मेडल जीतने वाले विश्वजीत पाठक एवं राज्य कुश्ती अकादमी भोपाल में चयनित होने वाले इंद्रजीत पाठक को श्रीफल स्मृति चिन्ह माला पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रजनी अडजरिया कीड़ा प्रभारी केके पाराशर शिक्षिका कविता समाधिया शिक्षक आर एस धागे दांगी कबड्डी कोच सुनील सिंह कुशवाह वाटर स्पोर्ट्स के कोच जितेंद्र शर्मा मलखान कोच राजेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com