खेलो से हमें अनुशासन के साथ-साथ स्वस्थ रहने के तरीके सीखने को मिलते हैं- डीईओ

खेलो से हमें अनुशासन के साथ-साथ स्वस्थ रहने के तरीके  सीखने को मिलते हैं-  डीईओ
खेलो से हमें अनुशासन के साथ-साथ स्वस्थ रहने के तरीके सीखने को मिलते हैं- डीईओ
1 min read

खेलो से हमें अनुशासन के साथ-साथ स्वस्थ रहने के तरीके सीखने को मिलते हैं- डीईओ

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 ठंडी सड़क पर स्कूल के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन आजादी अमृत महोत्सव के तहत किए गए खेल प्रतियोगिता विद्यालय एवं ग्रामीण युवा केंद्र दारा आयोजित की जा रही है जिसमें कबड्डी जूडो कुश्ती वॉलीबॉल एथलेटिक्स खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है आज प्रथम दिवस कबड्डी कराटे की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा बेतिया ने किया इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ प्रतिदिन एक घंटा खेलों में भी देना चाहिए खेल से हम अनुशासन के साथ-साथ स्वस्थ भी रह सकते हैं इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बीके उज्जैनिया खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक संजय रावत क्रीड़ा प्रभारी केके पाराशर सुरेंद्र त्रिपाठी राजेश्वर दीक्षित रजनी अडजरिया मनोज द्विवेदी कविता त्रिपाठी अजय रावत आदि शिक्षक गण उपस्थित थे आज क्लास 9वीं 10वीं 11वीं बार्बी 12वीं के आपस में मैच करवाए गए जिसमें स्कूल के बच्चों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया कराटे में शिवम राजपूत विजेता मयंक गौतम उपविजेता रहे जबकि निर्णायक की भूमिका में खेल प्रशिक्षक भानु पचोरी उपस्थित रहे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com