2021 से 700 करोड़ के स्टेडियम में खेलेगा भारत

2021 से 700 करोड़ के स्टेडियम में खेलेगा भारत
3 min read

Ashish Urmaliya || Pratinidhi Manthan

–अगले साल भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी।

–यह मैच पिंक बॉल से खेला जायेगा।

–इससे पहले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी भारतीय टीम

–वहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जायेगा।

भारतीयटीम अगले साल इंग्लैंड के साथ होने जा रही घरेलू टेस्ट सीरीज का एक मैच 700 करोड़ कीलागत से तैयार हो रहे गुजरात के 'मोटेरा स्टेडियम' में होने की संभावना है। यह मैचपिंक बॉल से खेला जायेगा। इसके अलावा इसी साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरेपर होगी जहां डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जायेगा। इस बात की जानकारी, मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्षसौरव गांगुली ने दी है, सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हां भारत ऑस्ट्रेलियामें डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगा। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।'

बता दें, अक्टूबर के महीने में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां तीन मैचों की टी20, तीन मैचों की वनडे सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। डे नाईट टेस्ट मैच की मेजबानी 'एडिलेड' करेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले भी ऑफर किया था-

इससेपहले भारतीय टीम हमेशा ही पिंक बॉल टेस्ट खेलने से पीछे हटती रही है। साल 2018-19 मेंक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारतीय टीम को 4 पिंक बॉल टेस्ट मैच की सीरीज का ऑफर दियाथा, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाडियों को अनुभव की कमी बताते हुए अपनाहाथ पीछे खींच लिया था।बता दें, पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत यानी डे-नाईट टेस्ट की शुरुआतसाल 2015 में हुई थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला पिंक बॉल(डे-नाईट)टेस्ट मैच खेला गया था। उसके बाद साऊथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, पकिस्तान,जिम्बाब्वे आदि देशों द्वारा पिंक बॉल टेस्ट खेलने की शुरुआत कर दी गई थी। लेकिन भारतीयटीम ने साल 2019 में भी पिंक बॉल टेस्ट फॉर्मेट को स्वीकार नहीं किया था।

इंग्लैंडके साथ भी होगा पिंक बॉल टेस्ट-  अब भारतीयटीम खुद को पिंक बॉल क्रिकेट के लिए तैयार बता रही है। सौरव गांगुली ने कहा, कि इंग्लैंडके खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा, जो अहमदाबादके निवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा, किभविष्य में बोर्ड प्रत्येक सीरीज में एक डे-नाईट टेस्ट के आयोजन का प्रयास करेगा। बतादें, भारत ने अपना पहला पिंक बॉल (डे-नाईट) टेस्ट पिछले साल नवंबर के महीने में बांग्लादेशके खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था और जीत हासिल की थी।

700 करोड़ की लागत से बना है 'सरदार पटेल स्टेडियम'-

पहले इस स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम हुआ करता था, जिसमें 53 हजार लोगों की क्षमता वाला था। फिर इस स्टेडियम को ध्वस्त करके नए आधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया गया जिसे 'सरदार पटेल स्टेडियम' नाम दिया गया, अब यहां 1.10 लाख दर्शक बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह स्टेडियम प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जाता है। मोदी और अमित शाह ने इस प्रोजेक्ट की नींव तब रखी थी, जब अमित शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हुआ करते थे। इस स्टेडियम के पुननिर्माण में करीब 700 करोड़ की लागत आई है। अब यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लेस है।

63एकड़ में बना यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, 24 जनवरी को अमेरिकीराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी मिलकर इसका उद्घाटन करेंगे। 

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com