
शनिवार को जिला स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जिला पंचायत और नगरीय निकाय के बीच खेला गया।जिसमें नगरीय निकाय ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 211 रन बनाकर जिला पंचायत के सामने बड़ा स्कोर रखा। जबाबी पारी खेलने उतरी पंचायत विभाग की टीम ने जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव के मार्गदर्शन में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाते हुए फाइनल मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। मैच में मौजूद अतिथियों ने विजेता टीम जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव को विभागीय विजेता ट्राफी एवं 11000 रूपये की राशि प्रदान की। वहीं रनर अप रहीं नगरीय निकाय की टीम को 5100 रूपये एवं रनर ट्राफी प्रदान की गई। फायनल मैच का मेन आफ द मैच जिला पंचायत के सतेन्द्र को दिया गया पँचायत विभाग की ओर से विश्वामित्र शर्मा ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। समापन में मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय कुमार एवं एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अध्यक्षता की।एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई व जनपद सीईओ गिरिराज दुबे भी रहे मौजूद।