ग्राम ऊॅचिया में डायरेक्ट बाॅलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

टूर्नामेंट के आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है
 विशिष्ठ अतिथि अखिलेश यादव ने कहा कि खेल युवाओं की शान होती है
विशिष्ठ अतिथि अखिलेश यादव ने कहा कि खेल युवाओं की शान होती है

दतिया। खेल भावना से खेलना सबसे बड़ी बात होती है। बाॅलीबाल का खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत-बहुत आवश्यक है साथ ही मस्तिष्क के लिए भी वह उपयोगी होती है। उक्त बात सेंवढ़ा जनपद अध्यक्ष बाके बिहारी शर्मा ने ग्राम ऊॅचिया में जय माॅ देविन डायरेक्ट बाॅलीबाल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंडी अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह यादव ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है औैर सभी साथ मिलकर काम करते है। विशिष्ठ अतिथि अखिलेश यादव ने कहा कि खेल युवाओं की शान होती है और विशेष रूप से जनपद उपाध्यक्ष केशव यादव उपस्थित रहे। मंच का संचालन शैलेन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में कोमल चाचा, जसवंत सिंह, मानसिंह, उदय सिंह, जीतेन्द्र सिंह, कल्लू नन्ना, जसवंत दाउ, बडेदा यादव, रामेश्वर रजक, बलवीर सिंह, सिरनाम अहिरवार, अरूण सिंह पटेल, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, मलखान सिंह, सूरज सिंह, वीरू सिंह, हरनाम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com