क्रिकेट बहुत मेहनत का खेल सभी खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें तभी जीत की टीम- आनंद मोहन सक्सेना

शारदा स्कूल की टीम है ग्रामीण युवा केंद्र को 1 विकेट से हराया
क्रिकेट बहुत मेहनत का खेल सभी खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें तभी  जीत की टीम- आनंद मोहन सक्सेना
क्रिकेट बहुत मेहनत का खेल सभी खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें तभी जीत की टीम- आनंद मोहन सक्सेना
1 min read

दतिया \आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 ठंडी सड़क पर चल रहे तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आज मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण युवा केंद्र क्रिकेट टीम एवं शारदा क्रिकेट क्लब राजघाट कॉलोनी मध्य खेला गया युवा केंद्र के कप्तान आर्यन शर्मा निकिता पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा केंद्र में 9 विकेट खोकर 75 रन बनाए जिसमें अक्षित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्का तीन चौकों की मदद से 39 रन बनाए अनिल श्रीवास्तव ने 13 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करते हुए शारदा स्कूल की टीम में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया इसमें शारदा स्कूल की ओर से विकास पाल कुणाल रावत अमित यादव आदित्य शर्मा 5 रन बनाए अभी शर्मा 10 रन राजीव रावत 20 रन बनाए ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दिलाई युवा केंद्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन शर्मा ने 3 अक्षित शर्मा ने 2 और शिवमू यादव ने 3 विकेट लिए मैच के प्रारंभ में दतिया के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी आनंद मोहन सक्सेना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्साह वर्धन किया और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल बहुत मेहनत का है टीम के सभी खिलाड़ियों अपना अपना सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करे और टीम एकता और अनुशासन खेले तो सफलता भी प्राप्त होती है इस अवसर पर युवा समन्वयक संजय रावत कबड्डी प्रशिक्षण सुनील सिंह कुशवाह अनिल श्रीवास्तव राजेंद्र पाल दिनेश अहिरवार आदि लोग उपस्थित थे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com