शराब अलाउड है लेकिन कंडोम नहीं बांटे जाएंगे: Tokyo Olympics 2021

टोक्यो ओलिंपिक खेलों के आयोजकों ने यह फैसला कर लिया है कि आयोजन स्थलों पर कितने दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। आयोजकों द्वारा जारी बयान के मुताबिक आयोजन स्थलों पर ज्यादा से ज्यादा 10,000 लोगों को एंटर करने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही...
शराब अलाउड है लेकिन कंडोम नहीं बांटे जाएंगे: Tokyo Olympics 2021
शराब अलाउड है लेकिन कंडोम नहीं बांटे जाएंगे: Tokyo Olympics 2021

Olympics 2021

टोक्यो ओलिंपिक 2021 की आयोजन समिति ने हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के लिए, क्या करें और क्या न करें की सूची तैयार की है। इस सूची में ओलिंपिक गेम्स की परंपरा को तोडा गया है। आयोजन समिति ने प्रतिभागियों (खिलाडियों) को कंडोम बांटने से साफ़ इनकार कर दिया है। इससे पहले के ओलिंपिक खेलों के आयोजनों के दौरान हर बार खिलाडियों को कंडोम बांटने की परंपरा सी बन गई थी। टोक्यो से भी लगातार ख़बरें आ रही थीं कि आयोजकों ने खिलाडियों को 150,000 से ज्यादा कंडोम बांटने का मन बनाया है लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा। हालांकि, एथलीटों को अपने कमरे में शराब लाने, रखने व पीने की अनुमति दी गई है। आयोजकों का कहना है कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एथलीट्स की सुरक्षा के लिए ये फैसले लिए गए हैं।

ओलिंपिक खेलों में कंडोम बांटने की परंपरा बहुत पुरानी है!

कंडोम बांटने वाली प्रक्रिया की शुरुआत साल 1988 में की गई थी। सियोल ओलंपिक 1988 में प्रतिभागियों को पहली बार एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (AIDS) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कंडोम वितरित किए गए थे। तब से यह प्रक्रिया प्रचलन में आ गई। हालांकि, जापानी समाचार एजेंसी क्योडो की एक रिपोर्ट टोक्यो ओलंपिक समिति का कहना है कि पूरे इवेंट के दौरान तो कंडोम वितरित नहीं किए जाएंगे लेकिन उनकी वापसी के वक्त इस परंपरा को निभाया जाएगा।

इसके साथ ही समिति ने फैसला लिया है कि अगले महीने ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के में शामिल होने के लिए 20,000 दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। बाकी के टूर्नामेंट्स में मात्र 10 हज़ार दर्शक ही स्टेडियम में एंट्री प्राप्त कर पाएंगे। 24 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालिंपिक पर भी यही नीति लागू हो सकती है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com