दिव्यांग जनों में है नहीं है प्रतिभा की कमी-कलेक्टर संजय कुमार

दिव्यांग जनों में है नहीं है प्रतिभा की कमी-कलेक्टर संजय कुमार
दिव्यांग जनों में है नहीं है प्रतिभा की कमी-कलेक्टर संजय कुमार
2 min read

दिव्यांग जनों में है नहीं है प्रतिभा की कमी-कलेक्टर संजय कुमार

दतिया/अंतरराष्ट्रीय विश्व विकलांग दिवस (3 December) के अवसर पर श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति एवं दिव्यांग खेल एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दिव्यांग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर दतिया श्री संजय कुमार एवं जिला पंचायत दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव रहे कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़ 50 मीटर दौड़ 30 मीटर दौड़ गोला फेक एवं बोच्ची की प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग जनों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है यदि उन्हें समुचित अफसर एवं पर्याप्ता मार्गदर्शन मिले तो वह भी खुद को स्थापित कर सकते हैं श्री कमलेश भार्गव जी द्वारा दिव्यांग जनों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विभाग पूर्णता संकल्पित है कार्यक्रम में लगभग 200 दिव्यांग प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया 50 मीटर दौड़ में राजेंद्र अहिरवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं गोपाल जाट द्वितीय स्थान पर रहे वही गोला फेक की प्रतियोगिता मे रामजीवन पाल प्रथम स्थान पर रहे एवं अजय कुमार सविता द्वितीय स्थान पर है वहीं बोच्ची खेल प्रतियोगिताओं में अजय जाट प्रथम स्थान पर रहे राजेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर रहे उद्घाटन के दौरान माननीय कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीओ साहब के मघ्य एक बोच्ची का मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया जिसमें निर्णायक की भूमिका वैभव खरे दिव्यांग खेल प्रशिक्षण स्पेशल ओलंपिक भारत रहे उक्त कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित किया गया कार्यक्रम में डॉ आशीष पवैया संजय रावत सोनम सिंह राजपूत कपिल दुबे मुकेश सविता अमित गौतम आदि की मुख्य भूमिका रही पूर्ण कार्यक्रम मे श्री अनांद शुक्ला जी के मार्गदर्शन मे हुआ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com