डेबिट व क्रेडिट कार्ड से बिना पासवर्ड भी हो जाता है ट्रांजेक्शन, कैसे?

डेबिट व क्रेडिट कार्ड से बिना पासवर्ड भी हो जाता है ट्रांजेक्शन, कैसे?

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

क्या आपको इस बात की जानकारी है, कि आप बिना पासवर्ड के भी अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांजेक्ट कर सकते हैं। अगर जानकारी नहीं है तो बता दें, कि POS (Point of sale Machine) मशीन के जरिये बिना पासवर्ड ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। अगर आपके सामने कभी कोई ऐसी स्थिति बनती है, कि आपको अपना पासवर्ड याद नहीं आ रहा और आपको कोई छोटा-मोटा व जरूरी ट्रांजेक्शन करना है, तो चिंतित होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि इमरजेंसी के केस में बिना पिन नंबर डाले भी 2000 रुपए का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इस तरह के ट्रांजेक्शन को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स कहा जाता है।

दरअसल, 2015 में रिज़र्व बैंक ने इसको लेकर एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि इमरजेंसी की स्थिति 2000 रुपए तक के ट्रांजेक्शन में ग्राहकों को पिन नंबर की जरूरत नहीं होगी। और यह सुविधा अमूमन हर कार्ड पर दी जाती है। आप अभी के अभी चेक कर सकते हैं, कि यह सुविधा आपके कार्ड में उपलब्ध है या नहीं। तो आपको बता दें, अगर आपके कार्ड में यह सुविधा है तो उसके ऊपर राइट साइड में नेटवर्क जैसा दिखने वाला लोगो जरूर बना होगा।

2015 के बाद लगभग सभी कार्ड्स में यह सुविधा उपलब्ध है। इन कार्ड्स में एक कॉन्टैक्टलेस चिप लगा होता है, जिसके साथ मेगस्ट्रीप और NFC एंटीना होता है। इस NFC एंटीना की वजह से ही कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन हो पाता है। इस चिप का इस्तेमाल POS स्वाइप मशीन और ऑटोमेटेड टेलर मशीन(ATM) विथड्रावल के लिए होता है। हालांकि, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स में बिना पासवर्ड के 2000 से अधिक का ट्रांजेक्शन नहीं हो सकता है। लेकिन इमरजेंसी के वक्त इतना ही बहुत हो सकता है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com