बैटरी से चलता है यह नया एटीएम कार्ड, बटन की सुविधा भी है उपलब्ध !

डिजिटलीकरण

बैटरी से चलता है यह नया एटीएम कार्ड, बटन की सुविधा भी है उपलब्ध !

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

अभी कुछ दिनों पहले कॉन्टैक्टलेस एटीएम कार्ड के बारे में खूब चर्चा की जा रही थी. लेकिन हाल ही में मार्केट में एक नए तरह का क्रेडिट कार्ड आया है जो बैटरी से चलता है। जी हां, बैटरी से चलने वाला यह अनोखा कार्ड इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) द्वारा पेश किया गया है। यह देश का पहला ऐसा इंटरएक्टिव कार्ड है, जिसमें बटन दिया गया है। IndusInd Bank के कंज्‍यूमर बैंकिंग के प्रमुख सुमंत कठपालिया के मुताबिक, इस कार्ड से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। लोग आसानी से शापिंग कर पाएंगे और अपने पेमेंट ऑप्शन को मन मुताबिक चुन पाएंगे। इसके साथ ग्राहकों को कुछ रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स भी दिए जाएंगे। आइये गहराई से समझते हैं इस कार्ड के बारे में-

तीन तरह के ऑप्शंस- इस कार्ड में आपको तीन तरह के ऑप्शंस दिए गए हैं।

  1. ईएमआई
  2. क्रेडिट
  3. रिवॉर्ड

इनमें से किसी भी ऑप्शन का उपयोग आप स्‍वाइप मशीन या प्‍वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन पर शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ दिए गए बटन दबाने होंगे। अगर ग्राहक ईएमआई पर सामान खरीदता है तो उसे  6, 12,18 या फिर 24 महीने में पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। कार्ड में एलईडी लाइट्स लगी हुई हैं, जो बटन दबाते ही ऑन हो जाती हैं। अब ग्राहकों को ईएमआई के लिए बार-बार कस्टमर केयर सेंटर में फोन नहीं करना पड़ेगा और ना ही कोई पेपरवर्क। इसके ज़रिये ग्राहक पेमेंट को खुद से ही ईएमआई में रूप में बदल सकता है।  इसके अलावा इसमें आपको फ्यूल सरचार्ज वेवर, ऑटो अस‍िस्ट समेत कई फीचर मिलते हैं।

मेगास्ट्र‍िप और ईएमवी (EMV) चिप वाले कार्ड जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी-

मॉडर्न टेक्नोलॉजी से निर्मित इस कार्ड को आप डेबिट व क्रेडिट दोनों तरह के कार्ड के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इससे आप शॉपिंग के साथ कैश की निकासी भी कर पाएंगे। बता दें, इस कार्ड में दो ईएमवी (EMV) चिप के साथ दो मैगनेटिक स्ट्रिप भी लगी हैं। जिसमें आपको दोनों (डेबिट व क्रेडिट) कार्ड का प्रयोग करने पर एक ही स्टेटमेंट मिलेगा। साथ ही, समय-समय पर रिवार्ड् पॉइंट्स भी दिए जायेंगे जिनका उपयोग आप शॉपिंग व कैश कराने के लिए कर सकते हैं। इसमें आपको करेंसी नोट चुनने का ऑप्शन भी दिया जायेगा। जिसमें आप मन मुताबिक, 100, 200, 500, 2000 के नोटों का चुनाव कर नकद आहरण कर सकते हैं।

इस टेक्नोलॉजी का हुआ है उपयोग-

इंडसइंड बैंक के मुताबिक, "यह खास इंटरएक्टिव कार्ड बनाने में 'एनाग्रम' तकनीक का उपयोग किया गया है।" आपको बता दें, एनाग्रम शब्दों का एक खेल होता है, जिसमें किसी शब्द या वाक्यांश के अक्षरों को पुनः व्यवस्थित करके एक नया शब्द या वाक्यांश बनाना होता है और इस खेल में सभी मूल अक्षरों का उपयोग केवल एक बार ही किया जा सकता है। उदाहरण के लिए- orchestra = carthorse, A decimal point = I'm a dot in place. इस तकनीक का उपयोग कर कार्ड बनाने की प्रक्रिया डायनामिक्स इंक कंपनी की सहायता से पूरी गई है। डायनामिक्स इंक, पिट्सबर्ग स्थित एक अमेरिकन कंपनी है, जिसका पेशा इंटेलीजेंट पेमेंट कार्ड डिजाइन करना है।

टेक्नोलॉजी के जरिये डिजिटल बैंकिंग प्रक्रिया को एक अलग ही पायदान पर पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस तरह का कार्ड लांच करके इंडसइंड बैंक ने डिजिटल बैंकिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। बता दें, प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में शुमार इंडसइंड बैंक की देश भर में तकरीबन 1,410 शाखाएं और 2,285 एटीएम हैं। इस कार्ड के बारे में और भी ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडसइंड की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.indusind.com/ पर विजिट कर सकते हैं।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com