नारी शक्ति की समाज मे अहम-भूमिका र्श्रीवास्तव

नारी शक्ति की समाज मे अहम-भूमिका र्श्रीवास्तव
नारी शक्ति की समाज मे अहम-भूमिका र्श्रीवास्तव

नारी शक्ति की समाज मे अहम-भूमिका र्श्रीवास्तव

दतिया।भांडेर में अमृत महोत्सव के तत्वावधान मे जन शिक्षण संस्थान दतिया प्रशिक्षण केन्द्र भांडेर पर की गई रंगोली प्रतियोगिता और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता जिन लडकियों ने भाग लिया और स्थान प्राप्त किया । एक कार्य क्रम के मध्यम से पुरुषकार बितरण किये कार्य क्रम के मुख्य अतिथि कार्तिक श्रीवास्तव एस डी ओ पी भांडेर रहे कार्य क्रम की अध्यक्ष ता रिटायर्ड पटवारी बाँके बिहारी खरे ने की कार्य क्रम मे सबसे पहले माँ सरस्वती जी की पूजा कर माल्यार्पण कर कार्य क्रम शुरू किया गया उसके बाद कार्यक्रम के अतिथियों का का स्वागत संस्थान की डायरेक्टर निधि तिवारी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने कहाँ समाज को संचालन करने मे नारी शक्ति का बहुत बडा योगदान है यदी नारी शिक्षित होगी तो हमारा समाज और आने बाली पीढी शिक्षित होगी श्रीवास्तव ने आगे कहते हुए घरेलू हिंसा रोकने,और कई प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण करने के बारे मे महिलाओं को संबोधित किया और रंगोली प्रतियोगिता की विजेता रही रामनी,राजावत,रिंकी छीपा, पूजा साहू को शील्ड भेट की देश गीत प्रतियोगिता की बिजेता अंजली रजक,रीना अहिरवार, भावना पाँचाल को अध्यक्षता कर रहे। बाँके बिहारी खरे ने सील्डे भेट की कार्य क्रम का संचालन शैलेन्द्र खरे ने किया अतिथियों का आभार मुरारी कुशवाहा ने ब्यक्त किया कार्य क्रम मे मुख्य रूप से सुधारानी सक्सेना, सीमा कुशवाहा, आकाश सर,दीपाली खरे ,क्रान्ति कुशवाहा, रिंकी छीपा,रानी राय,पूजा साहू,अंजलीदूर्वार, सचिन खरे,सहित संस्थान के सभी प्रशिणार्थी मौजूद रहे ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com