Paytm अकाउंट से Aadhaar Number को डी-लिंक करने का ये है सबसे आसान तरीका !

Paytm अकाउंट से Aadhaar Number को डी-लिंक करने का ये है सबसे आसान तरीका !

Paytm अकाउंट से Aadhaar Number को डी-लिंक करने का ये है सबसे आसान तरीका !

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

 पिछले साल सितम्बर के महीने में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने Aadhaar Card मामले में सुनवाई करते हुए स्पष्ट रूप से कहा था कि सिम कार्ड, बैंक अकाउंट व  डिजिटल वॉलेट से Aadhaar Card को लिंक कराना अनिवार्य नहीं है। हाल ही में बीते दिसम्बर के महीने में केंद्र सरकार ने एक और नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक 'बैंक, डिजिटल वॉलेट, टेलीकॉम व अन्य कंपनियां किसी भी व्यक्ति पर आधार कार्ड जमा करने से जुड़ा कोई भी दबाव नहीं डाल सकतीं।  ऐसा करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अंतर्गत एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और तीन से दस साल तक की सजा का प्रावधान है।

लेकिन अभी भी हम में से कई ऐसे लोग हैं जिनकी आधार की जानकारी कई बैंकों, टेलीकॉम कंपनियों, मोबाइल वॉलेट कंपनियों जैसे- Paytm आदि के साथ जुड़ी हुई है। अगर हम चाहें तो अपने आधार की जानकारी को उन सभी कंपनियों से वापस ले सकते हैं।

पेटीएम से आधार को डी-लिंक करना बड़ा ही आसान है, ऐसा आप सिर्फ एक फोन कॉल के ज़रिये घर बैठे बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

1- इसके लिए आपको Paytm ग्राहक सेवा अधिकारी (कस्टमर केयर) को 0120-4456456 नंबर पर कॉल करना होगा।

2- कॉल के दौरान कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें। फिर ग्राहक सेवा अधिकारी से अपने Aadhaar Card को Paytm अकाउंट से डी-लिंक करने के लिए आग्रह करें।

3- इसके बाद ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे आपकी पहचान से जुड़े कुछ सवाल पूछेगा।

4- पूछे गए सभी सवालों का जवाब देने के बाद आपको एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमे आपसे Aadhaar Card की तस्वीर भेजने के लिए कहा जाएगा।

5- आधार की तस्वीर भेजने के 72 घंटों के भीतर आपके Aadhaar Card की जानकारी Paytm से डी-लिंक हो जाएगी।

बैंक से आधार डी-लिंक कराने की प्रक्रिया कुछ इस तरह है-

1- इसलिए आपको अपने खाते से सम्बंधित नजदीकी बैंक सखा में जाना होगा।

2- बैंक में आपको वहां उपलब्ध आधार डी-लिंक करने वाला फॉर्म भरना होगा।

3- फॉर्म जमा करने के 48 घंटे के भीतर ही आपके आधार की जानकारी आपके खाते से हटा दी जाएगी.

इसी तरह आप जिस भी टेलीकॉम सर्विस कंपनी के उपभोक्ता हैं उस कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर अपने सिम कार्ड से आधार डी-लिंक करा सकते हैं |

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com