अब बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड का उपयोग किये ATM से निकलवा पाएंगे पैसे!

अब-बिना-डेबिट-क्रेडिट-कार्ड-का-उपयोग-किये-ATM-से-निकलवा-पाएंगे-पैसे!
अब-बिना-डेबिट-क्रेडिट-कार्ड-का-उपयोग-किये-ATM-से-निकलवा-पाएंगे-पैसे!

अब बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड का उपयोग किये ATM से निकलवा पाएंगे पैसे!

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

अब वह दिन दूर नहीं जब आपको ATM से पैसे विथड्रॉ करने के लिए क्रेडिट व डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। ICICI, SBI और AXIS बैंक ने तो इस तरह की सुविधा की शुरुआत कर भी दी है। तो आइये कार्डलेस ट्रांजेक्शन के बारे में डिटेल से जानते हैं।

जैसा कि हमनें आपको बताया बिना कार्ड के ATM से पैसे निकलने की सुविधा की शुरुआत SBI और कुछ एक दो बैंकों ने ही की है। लोगों को यह सुविधा खासी पसंद आ रही है। और जो कर सकते हैं, इस सुविधा का भरपूर इस्तेमाल कर भी रहे हैं।

SBI के ATM से बिना कार्ड पैसे निकलवाने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग व लाइफस्टाइल एप योनो (यू ओनली नीड वन) की जरूरत पड़ेगी। पैसे विड्रॉल के लिए एप डाउनलोड करें और मोबाइल या नेट बैंकिंग के माध्यम से लॉग-इन करें। एप के अलावा आप योनो (YONO) की वेबसाइट से भी लॉग-इन कर कैश विड्रॉल प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं। वेबसाइट पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन होता है।

-लॉग-इन करने के बाद आपको 6 डिजिटल ट्रांजेक्शन बनाने होंगे और इन्हें योनो (YONO) एप पर एंटर करना होगा।

-अब एसएमएस के माध्यम से आपके पास एक 6 अंकों का रेफरेंस नंबर आएगा जिसे ATM में एंटर करना होगा।

-बता दें, इस रेफरेंस नंबर की वैद्यता 30 मिनट के लिए ही होती है, इसलिए आपको 30 मिनट के भीतर ही पैसे निकलवाने होंगे।

एक दिन में कितने पैसे?

कार्डलेस ट्रांजेक्शन सुविधा के जरिये आप एक दिन में 20 हजार रुपए तक ही विड्रॉ करा सकते हैं। और इसके जरिये एक बार में न्यूनतम 500 रुपए से अधिकतम 10 हजार रुपए तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।

जरूरी बात-

फिलहाल इस सुविधा का फायदा देशभर के लोग नहीं उठा सकते क्योंकि अभी तक एसबीआई ने सिर्फ 16,500 ATM पर ही कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई है।

ICICI बैंक ने तो और भी खास सुविधा दे दी है-

ICICI के ATM से कार्डलेस ट्रांजेक्शन के लिए आपको SBI की तरह किसी भी एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस ATM  तक जाने की जरूरत है। हालांकि, इस सुविधा का फायदा वही ग्राहक उठा पाएंगे जिनका बैंक में सेविंग अकाउंट नहीं है। साथ ही इसके अंतर्गत प्रत्येक ट्रांजेक्शन  के लिए आपको 25 रूपए का भुगतान भी करना होगा। इसमें आप एक बार में 10 हजार तक और दिन में अधिकतम 20 हजार तक की निकासी करवा सकते हैं। ध्यान दें, इस तरीके से एक महीने में 25 हजार से अधिक का ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता।

ICICI बैंक की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यह करना होगा-

ICICI बैंक की वेबसाइट पर लॉग-इन करें। दिए गए कार्डलेस ट्रांजेक्शन ऑप्शन पर क्लिक कर सुविधा शुरू करें। इसके जरिये ग्राहक जिस भी किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहता है उसका नाम, मोबाइल नंबर आदि को बेनिफिशियरी के रूप में ऐड करना होगा। जैसे ही आप बेनिफिशियरी को पैसे भेजेंगे, आपके फ़ोन नंबर पर एक 4 अंक का नंबर एसएमएस के जरिये आएगा। और इसी के साथ ही उस व्यक्ति के पास भी 6 अंक का एक नंबर एसएमएस के जरिये ही जायेगा। इन दोनों नंबर्स को ATM में एंटर करने के बाद वह व्यक्ति आसानी से पैसे निकाल पायेगा।

Axis बैंक ने भी यह सुविधा शुरू कर दी है, जिसका तरीका हूबहू ICICI बैंक जैसा ही है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com