म्यूचुअल फंड: क्या डूब जाता है इसमें लगाया गया सारा पैसा? पढ़िए

म्यूचुअल फंड: क्या डूब जाता है इसमें लगाया गया सारा पैसा? पढ़िए

म्यूचुअल फंड: क्या डूब जाता है इसमें लगाया गया सारा पैसा? पढ़िए 

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

आज के दौर में म्युचुअल फंड निवेश में लोगों की रूचि उन्माद की तरह बढ़ती जा रही है। लोगों के लिए यह निवेश का एक नया जरिया बन गया है। निवेश के बढ़ते इस दौर में अगर आप भी शामिल होने के इक्छुक हैं तो ये जान लें कि 'म्यूचुअल फंड निवेश' बाजार जोखिमों के आधीन होते हैं। यहां निवेश करने से पहले आपको स्कीम की पूरी जानकारी पता करनी और ऑफर दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना आवश्यक होता है।

बता दें, म्युचुअल फंड मार्केट अपने स्वभावानुसार हमेशा ही ऊपर- नीचे होता रहता है इसलिए आपका नफा-नुकसान भी उसी हिसाब से निर्धारित होता है। ऐसी स्थिति कम ही आती है कि आपको अपने निवेश का पूरा नुकसान उठाना पड़े लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में ऐसा हो भी सकता है। इस बाजार में धन को अलग-अलग स्टॉक्स, बॉन्ड्स और कमॉडिटीज के रूप में इनवेस्ट किया जाता है। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि हमारे द्वारा किये गए इन्वेस्टमेंट से जुड़ी सभी कंपनियां एक साथ घाटे पर जाएं।

हाँ, आपके द्वारा निवेश किये गए सारे पैसे कुछ परिस्थितियों में डूब भी सकते हैं, जैसे कि देश की पूरी की पूरी इकॉनमी ही बिगड़ जाए। देश की इकॉनमी बिगड़ने से सभी कंपनियों के स्टॉक्स की कीमत नीचे गिर जाएगी और आपको आपके निवेश का पूरा नुकसान हो सकता है। इसके अलावा आपके पूरे पैसे डूबने की एक और बड़ी वजह पूंजी के मैनेजर या कंपनी का फर्जीवाड़ा भी हो सकता है। फर्जीवाड़े की स्थिति में कंपनी की विश्वसनीयता गिर जाएगी और कंपनी के निवेशक उससे पैसा निकाल लेंगे। शेयर्स की कीमत गिरते ही आपका लगाया पूरा पैसा डूबने की संभावना बढ़ जाती है।

इसलिए, म्युचुअल फंड निवेश बाजार में पैसा लगाने से पहले कंपनी की अच्छी तरह से पड़ताल करलें। ताकि आगे चल कर आप अपने निवेश को लेकर आश्वस्त रहें। हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि, आप अपना सारा निवेश एक ही कंपनी पर ना करें। जिससे कि कंपनी के नुकसान की स्थिति में आपको पूरे निवेश का नुकसान ना झेलना पड़े। साथ ही, निवेश की दुनिया में कदम रखने वाले नए लोगों को टीवी पर जल्दी-जल्दी बोले गए इस डिस्क्लेमर को गंभीरता से लेना चाहिए। आमतौर पर इस बाजार में लगाए गए पैसों में थोड़ा बहुत ही नुकसान होता है। लेकिन म्यूचुअल फंड्स निवेश की कोई भी गारंटी नहीं होती और बेहद खराब हालात में आपके पूरे पैसे डूब भी सकते हैं।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com