कम समय का लोन चाहिए तो ये है बेहतर विकल्प!
कम समय का लोन चाहिए तो ये है बेहतर विकल्प!
Ashish Urmaliya || The CEO Magazine
आज कल इस बात का कोई भरोसा नहीं, कि किस वक्त कौन सा खर्चीला काम आ जाये। और बड़े शहरों की तेज़ी से भाग रही जिंदगी में व्यापार हो या नौकरी हर किसी को कभी न कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ ही जाती है। ऐसे समय में आमतौर पर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। और अगर काम क्रेडिट कार्ड से भी पूरा न हुआ तो लोग पर्सनल लोन के बारे में सोचते हैं। जैसे महीने के बीच में बच्चों की स्कूल फीस भरना, दवा-दारू का खर्चा इत्यादि।
और अचानक से आये हुए इन खर्चों के बोझ के निपटने के लिए लोग चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द आसानी से जितना चाहें उतना लोन मिल जाये। और ईएमआई की भी कोई टेंशन न हो। जब पैसे का जुगाड़ हो जायेगा तब चूका देंगे टाइप का. तो आपको बता दें, इस तरह का लोन आपको गोल्ड लोन के जरिये ही मिल पायेगा। गोल्ड लोन सबसे बढ़िया माना जाता है इसके लिए आपको अपनी आय का कोई सबूत भी नहीं देना होता है। इसका ईएमआई शेड्यूल भी बहुत आसान है।
क्या है स्कीम?
गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपना गोल्ड गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी NBFC या बैंक में जमा करना होगा। बैंक उसकी वैल्यू निकालेगा, फिर उसकी कुल वैल्यू का 75 फीसद लोन आपको दे दिया जायेगा। इसकी ईएमआई भी बहुत आसान होती है, जब भी पूरी रकम एकत्र हो जाए, जमा कर अपना गोल्ड वापस के सकते हैं.
गोल्ड लोन की प्रक्रिया–
-गोल्ड लोन देने वाले संस्थान में जाएँ(NBFC या Bank)।
-अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा करें और साथ ही वैल्यूएशन के लिए गोल्ड की ज्वेलरी भी।
-वैल्युएशन करने के बाद, लोन देने वाली संस्था आपको अधिकतम लोन रकम और वर्तमान में चल रही स्कीम के बारे में जानकारी देगी।
-इसके बाद आपको यह तय करना होगा कि वैल्यूड रकम में से आपको कितना लोन चाहिए और कब तक के लिए चाहिए।
-अगर आप चाहते हैं, कि लोन अमाउंट कैश में मिले तो कैश में मिल जायेगा अन्यथा बैंक खाते में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
-रकम प्राप्ति की रसीद लेना न भूलें।