फ़ोन खो जाने के बावजूद, अपनी व्हाट्सएप चैट को रख पाएंगे सुरक्षित 

फ़ोन खो जाने के बावजूद, अपनी व्हाट्सएप चैट को रख पाएंगे सुरक्षित 

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

आज दुनिया की ये हालत हो गई है कि अगर एक दिन के लिए व्हाट्सएप बंद हो जाए तो, लोगों के आधे काम ठप हो जायेंगे। व्हाट्सएप का उपयोग दुनिया भर के 1 बिलियन से अधिक लोग कर रहे हैं। लोगों को इसकी लत लग चुकी है। कई लोगों की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ व्हाट्सएप पर ही टिकी हुई है। मालिक न करे, लेकिन अगर ऐसे में गलती से आपका फ़ोन चोरी हो जाए और कोई आपकी प्राइवेट चैट पढ़ ले तो क्या होगा। आपका क्या होगा वो तो नहीं पता, लेकिन मेरी तो हालत टाइट हो जाएगी। ख़ुदा ना ख़ास्ता अगर आपके साथ कभी ऐसा हो जाता है तो इस प्रॉब्लम से बचने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपनी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अपने सिम कार्ड को लॉक कराएं। फिर कोई भी आपका व्हाट्सएप नहीं खोल पायेगा।
  1. फिर उसी नंबर का एक नया सिम कार्ड इश्यू करवाएं। और फिर अपने नए फोन में उस नंबर से व्हाट्सएप एक्टिवटे कर लें।
  1. बता दें, व्हॉट्सएप को एक समय पर सिर्फ एक ही नंबर से एक्टिवेट किया जा सकता है। इसलिए अगर आप अपने नए फ़ोन में व्हाट्सएप एक्टिवेट कर लेंगे तो फिर कोई और एक्टिवेट नहीं कर पायेगा।
  1. गूगल ड्राइव पर जाकर मैसेजेस का बैकअप लें।
  1. इस प्रक्रिया के दौरान- support@whatsapp.com पर मेल करें। और कंपनी को इस बात की जानकारी दें।
  1. इमेल में 'Lost/Stolen: Please deactivate my account' फ्रेस का इस्तेमाल करें। साथ ही अपने खोया हुआ नंबर भी भेजें। +91 के साथ।
  1. कंपनी तुरंत एक्शन लेगी। इस दौरान लोग आपको मैसेज तो भेज पाएंगे, लेकिन वो 30 दिनों तक पेंडिंग रहेंगे।
  1. याद रहे, इन 30 दिनों के भीतर आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट करना ही होगा। अन्यथा आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com