दतिया। भांडेर विधानसभा क्षेत्र के भांडेर मंडल में भाजपा कार्यालय पर रविवार को कामकाजी बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया विशेष रूप से शामिल हुई। बैठक के प्रभारी पूर्व विधायक डॉ आशाराम अहिरवार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मंडल से पार्टी के विस्तारक का चयन होना है एवं आगामी चुनाव को लेकर बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना रहा।
बैठक को संबोधित कर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता को अपने अपने बूथ पर जाकर पेज प्रभारियों से मिलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करे। आगामी चुनाव में हम सभी को मिलकर फिर से भांडेर क्षेत्र से भाजपा का परिचम लहराना है।
बैठक में मंडल अध्यक्ष धीरज पाराशर, जिला उपाध्यक्ष हीरू सिद्दकी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा , राजेन्द्र यादव, बल्ले रावत,बीटू शर्मा , हरीओम त्रिपाठी, भोला राम गोलानी, विशुन सिंह , मैथली वर्मा, गोलू दुबे, राकेश अठसेला, राजजन यादव, पूरण सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।