दतिया / सेवानिवृत्त एसएएफ लिपिक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा। 20 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुआ सेवानिवृत्त लिपिक। पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा ने मकान बनवाने के नाम पर की 20 लाख रुपए की ठगी। पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिपिक के मकान पर किया कब्जा। मकान पर कब्जा दिलवाने और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा सेवानिवृत लिपिक आरपी तिवारी। एसपी से लेकर कोतवाली पुलिस तक शिकायत कर चुका पीड़ित। आवेदन देने के तीन माह बाद भी कांग्रेस नेता पर नहीं हुई कार्यवाही। न्याय की गुहार लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा सेवानिवृत्त लिपिक। *पीड़ित आरपी तिवारी ने कहां की जबतक FIR नहीं होगी तबतक अनिश्चितकालीन धरना देता रहूंगा पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा पर कोतवाली में पूर्व में भी दर्ज हो चुकी दुष्कर्म और ठगी की एफआईआर।