ग्राम ररुआजीवन में श्रीरामलीला मंचन का सेंवढ़ा विधायक ने किया उदघाटन

महाशिवरात्रि मेला में श्रीरामलीला के उदघाटन समारोह
ग्राम ररुआजीवन में श्रीरामलीला मंचन का सेंवढ़ा विधायक ने किया उदघाटन
ग्राम ररुआजीवन में श्रीरामलीला मंचन का सेंवढ़ा विधायक ने किया उदघाटन

दतिया। श्रीरामलीला के मंचन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। श्रीरामचरित मानस अजर अमर ग्रँथ हैं। इसकी प्रासंगिकता कभी खत्म नही होगी। जब तक मनुष्य पृथ्वी पर है, तब तक रामचरित मानस की प्रासंगिकता रहेगी। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने गुरूवार को सेंवढ़ा के ग्राम ररुआ जीवन में जीवननाथ मंदिर पर चल रहे महाशिवरात्रि मेला में श्रीरामलीला के उदघाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि श्रीरामचरित मानस से प्राप्त ज्ञान को जीवन में अपनाकर हम अपने परिवार, ग्राम, क्षेत्र व देश का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण दास धाकड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इन्दरगढ़ बीके जाटव ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अखलेश यादव पूर्व सरपंच, राकेश धाकड़, विट्टू धाकड़, सीताराम कुशवाह, नोमी सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सिंह का फूल मालाएं, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com