प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों का बढ़ाया मान एवं सम्मान - डॉ. मिश्रा

68 दिव्यांग विद्यार्थियों का दिए सहायक उपकरण
दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सम्मान एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम
दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सम्मान एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम

दतिया। गृहमंत्री मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संत रविदास जयंती के अवसर पर दतिया में आयोजित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सम्मान एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपकरण देने का जो संकल्प लिया था वह आज रविदास जयंती पर उपकरण प्रदाय कर पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांग शब्द देकर दिव्यांगों का मान एवं सम्मान बढ़ाया है। गृह मंत्री ने कहा कि स्वच्छता के बारे में सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री ने सोचा आज स्वच्छता के क्षेत्र में पूरा देश बदल गया है। भोपाल का कमलापति रेलवे स्टेशन आज देश के सबसे साफ-सुथरे स्टेशनों में गिना जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि संत रविदास ने समाज को एक धागे में बांधकर समाज में सामाजिक समरसता एवं भाईचारें का संदेश देकर समाज को जाड़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि दतिया में शांति, सुरक्षा, समरसता, सभी समाजों में सौहार्द का गुलदस्ता बनाने का कार्य कर सभी समाजों को पूरा मान-सम्मान दिया गया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संतरविदास की जयंती के अवसर पर 68 दिव्यांगजन विद्यार्थियों को सहायक उपकरण भी प्रदाय किए। जिसमें एक विद्यार्थी को एक विशेष प्रकार का मोबाईल प्रदाय किया। जो अध्ययन के दौरान काफी सहयोगी रहेगा।

कार्यक्रम के शुरू में जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने स्वागत भाषण देते कहा कि गृह मंत्री के प्रयासों से जिले में चार सीएम राईज स्कूल की स्थापना की जा रही है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, शुक्ला, बलराम शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में बीआरसी राजेश पैैंकरा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता मनोज द्धिवेदी ने किया

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com