पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी आज सुबह-सुबह मध्यप्रदेश के दतिया के ग्राम उपरांय में जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी व जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभात फेरी में बुंदेलखंड की परंपराओं की छाप स्पष्ट दिखाई दी जब प्रभात फेरी में गांव की महिलाएं मंगल कलश दीपक लेकर आगे-आगे चलीं।
दतिया विधानसभा के गांव में प्रभात फेरी के दौरान ग्रामीण जनों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। संवाद के दौरान पूर्व सीएम के पूछने पर कि महँगाई से परेशानी हो रही हैं तो उपस्थित महिलाओं ने हाथ उठा कर महँगाई के खिलाफ आवाज़ उठाई।
पूर्व सीएम ने खुलकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन निशाना बना कर केस बनाये जा रहे हैं कार्यकर्ताओं को जबरन परेशान किया जा रहा है। उन्होने कहा वे मंत्री कब तक रहेंगे कांग्रेस की सरकार आएगी और सभी को जवाब दिया जाएगा।
पूर्व सीएम ने ग्राम उपरांय की भजन मंडली को सांसद निधि से 5 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।