मतदान काउंटिंग को लेकर उमड़ा जनसैलाब
Politics
मतदान काउंटिंग को लेकर उमड़ा जनसैलाब
पॉलिटेक्निक कॉलेज दतिया मैं आज प्रथम चरण मतदान की काउंटिंग होनी है
दतिया\पॉलिटेक्निक कॉलेज दतिया मैं आज प्रथम चरण मतदान की काउंटिंग होनी है काउंटिंग को लेकर भारी संख्या में आम लोग हुए जमा सुरक्षा को देखते हुए दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर एवं राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा सभी थानों के थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाला भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बल तैनात किया आपको बता दें अभी कुछ ही समय में काउंटिंग होने वाली है जिसको लेकर आम आदमी में भारी तादात में इकट्ठे हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज दतिया सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज के चप्पे-चप्पे पर हैं पुलिस बल तैनात l