4 मई को मां पीताम्बरा की जंयती को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा

गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने योगी समाज के होलीमिलन समारोह में की शिरकत
4 मई को मां पीताम्बरा की जंयती को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा
4 मई को मां पीताम्बरा की जंयती को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा
1 min read

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल,संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि योगी समाज की संख्या कम होने के बाद भी इस समाज के लोगों का दिल बहुत बडा होता है। इस समाज के लोग सभी वर्गों की सहयोग के लिए आगे रहते हैं। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा दतिया के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन मंगलवार को सेवढ़ा चुंगी रोड छात्रावास के पास़ पर आयोजित योगी समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

गृह मंत्री ने इस मौके पर योगी समाज की धर्मशाला की बाउण्डीबाल पूर्ण कराने की भी घोषणा की।गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 4 मई 2022 को मां पीताम्बरा की जंयती को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों में पूजा अर्चना कर शाम को पीताम्बरा माई रथ पर विराजमान होकर नगर का भ्रमण करेंगी। इस रथ को नगर के सभी लोग खीचेंगे। यह रथ दतिया जिले के भाग्य चक्र को बदलेगा।

उन्होंने सभी लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि सभी लोग उस दिन पीला वस्त्र धारण करें। माता बहिने पीली साड़ी धारण कर कार्यक्रम में भाग लें। पीताम्बरा जयंती के अवसर पर नगर में पुष्प वर्षा कर भव्य आतिशवाजी भी की जाएगी। रात्रि में मां के भेंटे (भजन) कलाकारों द्वारा गाई जाएगी।कार्यक्रमजनप्रतिनिधिगण उपिस्थत रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com