NSUI प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पहुंचे दतिया

प्रमुख मार्गों पर निकाली गई युवा जागरण यात्र
NSUI प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पहुंचे दतिया
NSUI प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पहुंचे दतिया
2 min read

NSUI प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पहुंचे दतिया

मध्यप्रदेश NSUI के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे बीती शाम दतिया पहुंचे जहां पर दतिया में NSUI जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में बग्गीखाना प्रांगण पर जोरदार स्वागत कर युवा जागरण यात्रा दतिया शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई गौरतलब है कि NSUI का पूरे देश में शिक्षा बचाओ देश बचाओ का अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दतिया में 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर युवा जागरण यात्रा का आयोजन दतिया में NSUI द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश NSUI के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी उपस्थित रहे प्रदेशाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार और शिवराज सरकार शिक्षा का व्यापारीकरण,निजी करण,नई शिक्षा नीति के खिलाफ,बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ,प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट ना देने के खिलाफ और स्कॉलरशिप में हो रही कटौती के खिलाफ निरंतर प्रदर्शन NSUI पूरे देश में कर रही है साथ ही कॉलेजों में आगे होने वाली परीक्षाओं को भी हम ऑनलाइन द्वारा कराए जाने की मांग कर रहे हैं युवा जागरण यात्रा के दौरान पटवा तिराहे पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई यात्रा के पश्चात प्रदेशाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने श्री पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी एवं वन खंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना इस अवसर पर दतिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा,गुरुदेव शरण गुप्ता,अजय शुक्ला,रामकिंकर गुर्जर,केशव यादव,नारायण सिंह बाबूजी, विष्णु प्रताप सिंह गुर्जर,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,अंकित पटेल,बीके नामदेव,मोइन कुरैशी,रामकुमार मोगिया,पातीराम फौजी,रामदास उत्साही,नरेंद्र गुर्जर,सौरभ श्रीवास्तव,अरुण खटीक,रामू गुर्जर,मानवेंद्र यादव,विनय यादव,किशन गोस्वामी,प्रवेंद्र गुर्जर,अमन ठाकुर,हर्ष शर्मा, सत्यम गुप्ता,अमरीश बाल्मीकि, जीतू कुशवाह,कपिल यादव, बिरजू मिश्रा,यश गोयल,रोहित यादव,विक्रम दांगी,अनुज पटेल, रेवतीरमन कोंतू,राहुल शर्मा, सुभाष कर्ण,अनूप तिवारी,श्याम सोनी,आफताब खान,देव गौतम, शिवम कमरिया,राहुल परिहार, रोहित गुर्जर,स्तुतराज श्रीवास्तव, माधव गोस्वामी,अमित दुबे,दीपक शुक्ला,माधव शर्मा,अमन कौरव विशाल यादव,राजा यादव,निक्की चौहान,राममिलन पटेल,पुष्पेंद्र पाराशर,शेरू खान,ऋषभ गुर्जर, आशाराम यादव,अमित तिवारी, राजेश मिर्धा,प्रवेंद्र सेन,छोटू शर्मा, जगमोहन श्रीवास्तव सहित आदि NSUI, युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के पदाधिकारीगण एवं सेंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com