जवाहर लाल राजपूत के लिए ब्राह्मण समाज से समर्थन मांगने पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

बोले आप सरकार आई तो कृष्ण जन्मभूमि को आजाद कराएंगे
जवाहर लाल राजपूत
जवाहर लाल राजपूत

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेता अपने अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन की अपील करने समस्त विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं। बीते दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी गुरसराय में दीपनारायण सिंह यादव के लिए समर्थन की मांग करने के लिए आ चुके हैं। आपको बता दें बीते कल कस्बा समथर में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जवाहर लाल राजपूत के लिए उपस्थित ब्राह्मण समाज से सहयोग और समर्थन की अपील की है। तमाम मुद्दों पर बात करते हुए मिश्रा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था सुद्रण हुई है। जिससे गुंडाराज, भय एवं जनता में अशांति दूर हुई है। उन्होंने कहा जवाहर लाल राजपूत ने सभी वर्गों को समान रूप से देखते हुए विकास के कार्य किए हैं।

इन्हीं मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा इस बार सरकार बनी थी। तो राम मंदिर को बनवाने का काम किया है और अगर इस बार सरकार बनती है। तो कृष्ण जन्मभूमि को भी आजाद करवाएंगे। मिश्रा ने अनेकों मुद्दों को गिनवाया जिसमें राम जन्मभूमि, धारा 370, हिंदुत्व को शामिल किया। परंतु विकास के कार्यों की कमी उनके व्याख्यान में साफ नजर आई। इस अवसर पर जवाहर लाल राजपूत शामिल रहे तथा अनेकों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन संभाला।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com