माँ ने रोड पर छोड़ा मासूम को

जिला जज ने पहुंचाया घर।
माँ ने रोड पर छोड़ा मासूम को
माँ ने रोड पर छोड़ा मासूम को

माँ ने रोड पर छोड़ा मासूम को

दतिया| दिनांक:01 दिसंबर 2021 को जिला जज श्री मुकेश रावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा विधिक सहायता शिविर से लौटते समय जिला न्यायालय के पास हाईवे पर दो मासूम बच्चों को देखा,देखने पर उनकी स्थिति काफी दयनीय थी।वह पैदल पैदल हाईवे की सर्विस लाइन से होते हुए अकेले जा रहे थे।जिला जज द्वारा उन बच्चों को रोक कर जब उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा कोई संतोषप्रद जानकारी नहीं दे सके।

जिला जज द्वारा उन्हें चाइल्ड लाइन को साथ लेकर उन्हें घर पहुंचाने पर पता चला कि मां बच्चों को छोड़कर जिला योजना अधिकारी के यहां घरेलू कार्य करने जाना बताया गया।इसके पश्चात बच्चों को लेकर जिला योजना अधिकारी के घर पर मां को बुला कर समझाइश दी गई।परंतु मां द्वारा बच्चों की जिम्मेदारी ना निभाने एवं गोल-गोल बातों करती रही। जिसके पश्चात दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर बच्चों के परिवार वालों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से बुलाकर उन्हें सुरक्षित वातावरण एवं उनके भविष्य के प्रति आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार उक्त बच्चों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com