
दतिया। बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर संसद से कांग्रेस सहित विपक्ष के 12 सांसदों का निलंबन किए जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने कार्यकारी जिलाध्यक्ष अन्नू पठान के नेतृत्व में धरना देकर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर सरकार के इस कदम को लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया।
विरोध प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, उषा नाहर, पंजाब सिंह यादव, गुरुदेव शरण गुप्ता, दीपेंद्र पुरोहित, नरेंद्र यादव, अनमेश शुक्ला, राघवेंद्र यादव, रामेश्वर चौबे, मनोज चौबे, राजू विदुआ, सलीम कामरेड, कप्तान सिंह ऊँचीया, संजू दांगी, शिव कुमार पुरोहित, मीनू जैदी, रामदास उत्साही, अशरफ खान, श्यामलाल सेवनी, रामजी शरण पाल, स्वदेश अहिरवार, सुनील पांचाल, हरिशंकर छारी आदि शामिल हुए। आभार वरिष्ठ नेता नरेंद्र यादव ने व्यक्त किया।